गयाजी: भारत के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपने एक दिवसीय दौर के क्रम में गया जी पहुंची, अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनका स्वागत बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान एवं गया सांसद सह लधु उधोग मंत्री जीतन राम मांझी एवं बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डा प्रेम कुमार ने किया है.
गयाजी के विष्णुपद मंदिर परिसर में उन्होंने पिंडदान किया है .उन्होंने अपने स्वर्गीय पति पिता और समस्त पूर्वजों का पिंडदान किया है, उन्होंने विष्णुपद मंदिर परिसर में बैठकर विष्णुपद, देवघाट और अक्षयवट के लिए पिंडदान का कर्मकांड पूरा किया. उनका पिंडदान उनके तीर्थ पुरोहित राजेश लाल कटारिया ने पिंडदान का कर्मकांड पूरा करवाया.
वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पिंडदान करने वाले तीर्थ पुरोहित राजेश लाल कटिहार ने कहा कि राष्ट्रपति बहुत ही गंभीर मुद्रा में थी, उन्होंने अपने पति पिता और अपने समस्त पूर्वजों का पिंडदान किया उन्होंने कहा कि पिंडदान करने के बाद मुझे काफी शांति मिली है.