राजा भैया और पत्नी भानवी सिंह विवाद में पहली बार बेटे भी खुलकर सामने आ गए हैं. बेटों ने मां पर पिता को बदनाम करने का आरोप लगाया है. साथ ही कहा कि पिता के खिलाफ राजनीतिक साजिश रची जा रही है.
बड़े बेटे ने कही ये बात
बड़े बेटे शिवराज प्रताप सिंह ने लिखा कि मां ने कोर्ट में 100 करोड़ रुपये एकमुश्त और 25 लाख रुपये महीने की मांग की है. शिवराज ने आरोप लगाया कि मां के पास पिता से ज्यादा अचल संपत्ति है, फिर भी वह विक्टिम कार्ड और महिला कार्ड खेल रही हैं.
शिवराज ने साफ किया कि मां खुद घर छोड़कर गई थीं और 10 साल से ज्यादा समय से अलग रह रही हैं. दादा-दादी (सास-ससुर) के समझाने के बावजूद भी वह नहीं मानीं.
छोटे बेटे ने क्या कहा
छोटे बेटे ब्रिजराज प्रताप सिंह ने कहा कि दादी अस्पताल में भर्ती थीं. हार्ट अटैक और सर्जरी के बीच मां परिवार की इज्ज़त सड़क पर उछाल रही हैं. ब्रिजराज ने आशंका जताई कि हम दोनों भाई मां का अगला टारगेट होंगे.
दोनों बेटों के बयान से विवाद ने लिया नया मोड़
दोनों बेटों के सोशल मीडिया पोस्ट से विवाद ने नया मोड़ ले लिया और सनसनी मच गई है. आपको बता दें कि राजा भैया और पत्नी भानवी सिंह का मामला कोर्ट में चल रहा है. बीते दिनों पत्नी ने राजा भैया पर आरोप लगाते हुए कहा था घर में भारी संख्या में हथियार रखे गए हैं. जो जन सुरक्षा और आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरा हो सकते हैं. इसको लेकर उन्होंने पीएमओ से शिकायत भी की है.