बिलासपुर प्रेस क्लब के नए अध्यक्ष बने दिलीप यादव, 86 वोट से प्रतिद्वंदी को हराया; सचिव पद पर संदीप और कोषाध्यक्ष पद पर लोकेश चुने गए

बिलासपुर प्रेस क्लब का चुनाव शुक्रवार (19 सितंबर) को हुआ। इसमें अध्यक्ष समेत 4 पदों पर आशीर्वाद पैनल ने जीत दर्ज की। विकास पैनल सचिव व कार्यकारिणी पद पर कब्जा बनाने में कामयाब रहा। अध्यक्ष पद के चुनाव में दिलीप यादव व सचिव पद पर संदीप करिहार ने जीत दर्ज की।

अध्यक्ष पद पर 86 वोट के अंतर से दिलीप यादव 277 वोटों से जीते। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी अजीत मिश्रा को 191 और असरफ मेमन को मात्र 6 वोट मिले, जबकि 13 वोट रिजेक्ट हुए।

इसी प्रकार सचिव पद के लिए हुए कड़े मुकाबले में संदीप करिहार ने 232 मत प्राप्त कर रवि शुक्ला को 18 वोटों से हराया। रवि शुक्ला को 214 वोट मिले, जबकि मो. इजराइल को 33 वोट प्राप्त हुए। यहां भी 13 मत अवैध घोषित किए गए।

15 वोट अमान्य घोषित हुए

कोषाध्यक्ष पद पर लोकेश वाघमारे ने विजय क्रांति तिवारी को 42 मतों से हराकर जीत दर्ज की। वाघमारे को 261 और तिवारी को 219 वोट मिले। 13 वोट अमान्य रहे।

सह-सचिव पद पर रमेश राजपूत ने भारी बहुमत से जीत हासिल की। उन्हें 306 वोट प्राप्त हुए जबकि उनके प्रतिद्वंदी हरिकिशन गंगवानी को 169 वोट मिले और 17 वोट रिजेक्ट हुए।

कार्यकारिणी सदस्य पद पर कैलाश यादव ने 249 वोटों के साथ संतोष मिश्रा (229 वोट) को 20 मतों से हराकर जीत दर्ज की। 15 वोट अमान्य घोषित हुए।

 

Advertisements
Advertisement