इटावा: बलरई क्षेत्र के अजबपुर गांव में शुक्रवार रात 30 वर्षीय इंस्टाग्राम क्रिएटर मिथिलेश कुमारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. देर रात उनका शव कमरे में पंखे से साड़ी के सहारे लटका मिला. मां सुशीला देवी ने रात करीब 12:30 बजे पुलिस को सूचना दी.
मिथिलेश की शादी आठ साल पहले अजबपुर निवासी अरविंद कुमार से हुई थी. मृतका के भाई दिलीप और बहन सीमा का आरोप है कि उनकी बहन की हत्या कर शव को फांसी पर लटका दिया गया. परिजनों का कहना है कि पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते थे, क्योंकि अरविंद शराब पीने का आदी था.
सूचना पर बलरई थाना प्रभारी, ट्रेनी सीओ अभय कुमार वर्मा और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. मृतका के चाचा व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि शिव प्रकाश सिंह ने घटना को आत्महत्या बताया और पैनल से पोस्टमॉर्टम कराने की मांग की. थाना प्रभारी निरीक्षक दिवाकर सरोज ने बताया कि मायके पक्ष से अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है.
पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन हत्या की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी. मृतका के दो छोटे बच्चे हैं, जिनकी देखभाल अब परिजन कर रहे हैं। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है.