यूपी : बलिया में हत्या का शिलशिला जारी है. अबकी बार गोली हल्दी थाना क्षेत्र में चली है और एक युवक को मौत की नींद सुला दिया गया. आप को बताते चले कि शनिवार की शाम हल्दी थाना क्षेत्र के ग्रीन फील्ड हाईवे पर रेपुरा ढाले के पास एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई. मृतक की पहचान सुनील यादव पुत्र शिवशंकर यादव निवासी निरुपुर थाना हल्दी के रूप में हुई है.
घटना की सूचना शाम 7 बजे डॉयल 112 के माध्यम से पुलिस को मिली. परिजनों के द्वारा घायल अवस्था में सुनील को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया और पूरे परिवार में खबर फैलते ही कोहराम मच गया. मृतक के साथी अंकित यादव ने बताया कि वे लोग अपने मित्र दीपक के जन्मदिन के अवसर पर केक काटकर लौट रहे थे. रास्ते में रैपुरा चट्टी पर कुछ लोगों के बीच झगड़ा हो रहा था, जहां ये लोग भी रुके थे. उसी दौरान गोली चली और सुनील को लग गई. हालांकि, गोली किसने और कैसे चलाई, इसकी जानकारी फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है.
सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी और आसपास के थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई. पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है.
बलिया के पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के कार्यालय में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त नज़र आ रहा है जब से बलिया की जिम्मेदारी ओमवीर सिंह को मिली है तब से अब तक हत्या,लूट, चोरी जैसी अनगिनत घटनाएं सामने आई है. लगातार हुए मर्डर ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है. शराब और गौ तस्करी भी चरम पर है. अपराधी किस्म के लोगो मे न तो सरकार का डर है न ही बलिया पुलिस का, कुछ दिन पहले लूट कांड और शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर देने का मामला सामने आया था.