एमपी में अफसरों और नेताओं बीच आपसी खींचतान की खबरें लगातार आ रही हैं। इसी बीच सत्ता और संगठन में समन्वय बनाने के लिए शनिवार को सीएम हाउस में बैठक हुई। बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश मौजूद रहे। यहां प्रदेश के दिग्गज नेताओं के बीच लंबी चर्चा चली।
विजयवर्गीय, पटेल भी बैठक में पहुंचे सीएम डॉ मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, दोनों डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, राजेन्द्र शुक्ल के अलावा मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल, राकेश सिंह भी बैठक में शामिल हुए।
सरकार और संगठन के बीच तालमेल पर चर्चा बैठक में बीजेपी के संगठन और सत्ता के बीच तालमेल को लेकर चर्चा हुई है। बता दें कि कुछ महीनों से कई जिलों से बीजेपी विधायकों, और प्रशासनिक अफसरों के बीच खींचतान के मामले सामने आए थे। खाद संकट को लेकर भिंड कलेक्टर और विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह का विवाद हाल ही में सबसे ज्यादा चर्चा में रहा। ऐसे तमाम मामलों को रोकने और सत्ता-संगठन में तालमेल बनाने पर चर्चा हुई है। बैठक में कहा गया है कि सबको एक ही दिशा में प्रगतिशील रहने की जरूरत है।
इन मुद्दों पर भी हुई चर्चा 22 सितंबर से जीएसटी की घटी हुई दरें लागू हो रहीं हैं। आम लोगों के बीच इसका प्रचार-प्रसार किया जाए। सभी मंत्री विधायक और पार्टी के कार्यकर्ता इस बारे में जनता को जागरूक करें। दशहरे पर शस्त्र पूजन को भव्यता से मनाया जाए।
ऐसी बैठकें लगातार होंगी बीजेपी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि जिलों में तालमेल के लिए मुख्यमंत्री निवास में एक महीने पहले जिले के प्रभारी मंत्री और प्रमुख नेताओं की बैठकें कराई गई थीं। प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल की पहल पर सत्ता और संगठन में समन्वय के लिए ऐसी बैठकें लगातार होती रहेंगी। ताकि कॉर्डिनेशन बना रहे।
आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान पर प्लान
- 21 से 25 सितम्बर तक जिला कार्यशाला
- 25 सितम्बर को अभियान लॉन्च को लेकर केंद्र स्तर पर प्रेस कांफ्रेंस
- 26 से 30 सितम्बर तक मंडल कार्यशाला
- 26 सितंबर से 25 दिसंबर तक प्रदेश स्तर के कार्यक्रम
- 26-30 सितम्बर तक प्रदेश स्तर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस
- 1-5 अक्टूबर तक वक्ता कार्यशाला, स्वदेशी रील्स प्रतियोगिता
- 1-30 नवंबर तक स्वदेशी ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता,आत्मनिर्भर भारत निबंध प्रतियोगिता, आत्मनिर्भर भारत स्पीच प्रतियोगिता
- 1-25 दिसंबर तक घर-घर संपर्क
- 3 अक्टूबर से 25 दिसंबर तक जिला स्तर कार्यक्रम
- 3-15 अक्टूबर तक जिला स्तर प्रेस कॉन्फ्रेंस
- 16-30 अक्टूबर तक महिला एवं युवा सम्मेलन
- 1-15 नवंबर तक व्यापारी, लघु उद्योगी एवं प्रोफेशनल सम्मेलन, कॉलेज स्तरीय स्वदेशी संकल्प सेमिनार
- 16-30 नवंबर तक- स्वदेशी मेला
- 1-25 दिसंबर तक घर-घर संपर्क, आत्मनिर्भर भारत संकल्प रथ और पद यात्रा
- 15 अक्टूबर से 15 दिसंबर तक मंडल स्तर कार्यक्रम
- 15 अक्टूबर से 15 नवंबर तक मंडल सम्मेलन
- 16-30 नवंबर तक महिला एवं युवा सम्मेलन
- 01-15 दिसंबर तक स्ट्रीट वेंडर छोटे दुकानदार एवं स्थानी कारीगर सम्मेलन और संपर्क
- 01-25 दिसंबर तक घर-घर संपर्क
- 25 दिसंबर को अभियान समापन