चूरू में प्रेम प्रसंग का खौफनाक अंत: दिनदहाड़े छात्रा पर चाकू से हमला, भीड़ ने आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंपा

चूरू: जिले में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करती एक बड़ी घटना सामने आई है. जिले के तारानगर में एक 22 वर्षीय कॉलेज छात्रा पर दिनदहाड़े उसके पूर्व प्रेमी ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. छात्रा पर तब हमला हुआ जब वह अपने कॉलेज जा रही थी. मौके पर मौजूद लोगों ने साहस दिखाते हुए छात्रा को बचाया और हमलावर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. छात्रा को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह घटना तारानगर शहर में पंचायत समिति कार्यालय के पास हुई. सुबह के समय जब छात्रा पूजा (22) अपने कॉलेज में प्रैक्टिकल देने जा रही थी, तभी बाइक पर आए एक युवक ने उसे रोका. पुलिस के अनुसार, युवक की पहचान गांव भलाऊ के रहने वाले विकास के रूप में हुई है. अचानक विकास ने चाकू निकाला और पूजा के गले पर एक के बाद एक कई वार कर दिए.

हमले के बाद छात्रा खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ी. मौके पर मौजूद लोगों ने जब यह देखा, तो वे तुरंत छात्रा की मदद के लिए दौड़े. भीड़ ने मिलकर हमलावर को धर दबोचा और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. अगर समय रहते लोग हस्तक्षेप नहीं करते, तो यह घटना और भी भयावह हो सकती थी.

पुलिस ने बताया कि इस हमले के पीछे का कारण प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है. डीएसपी रोहित सांखला ने जानकारी देते हुए बताया कि पूजा और आरोपी विकास का पिछले 5 से 6 सालों से प्रेम संबंध था. हाल के दिनों में दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी, जिससे उनके रिश्ते में खटास आ गई थी. इसी बात से खफा होकर युवक ने यह खौफनाक कदम उठाया.

हमले में गंभीर रूप से घायल छात्रा पूजा को तुरंत तारानगर के सरकारी अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में लाया गया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. घटना की खबर फैलते ही अस्पताल में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई.

घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी रोहित सांखला और एसएचओ गौरव खिड़िया पुलिस जाब्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने मौके से चाकू और खून के निशान जैसे अहम सबूत जुटाए हैं. साक्ष्यों को इकट्ठा करने के लिए एफएसएल (फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) टीम को भी मौके पर बुलाया गया.

डीएसपी रोहित सांखला ने कहा कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, बीजेपी नेता राकेश जांगिड़ ने इस घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रशासन से ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की है.

Advertisements
Advertisement