पश्चिमी चंपारण: बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र से एक प्रेमी जोड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में युवती सोनम बता रही है कि उसने अपनी मर्जी से भागकर प्रेम विवाह किया है. यह वीडियो अब प्रशासन और स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है.
वीडियो में सोनम ने कहा कि वह खुद सुगौली स्टेशन पहुंची और वहां अपने प्रेमी गौरी शंकर कुमार को बुलाया. इसके बाद दोनों ने बेतिया स्थित दुर्गा बाग मंदिर में शादी की रस्में पूरी कीं. सोनम ने यह भी आरोप लगाया कि अब उसके परिवार वाले उसके पति और ससुराल के लोगों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.सोनम ने साफ कहा कि अगर उसके पति या ससुराल के किसी सदस्य के साथ कुछ अनहोनी होती है, तो इसकी जिम्मेदारी उसके परिवार पर होगी.
जानकारी के अनुसार, सोनम पूर्वी चंपारण जिले के मेहसी थाना क्षेत्र की रहने वाली है, जबकि गौरी शंकर कुमार पश्चिमी चंपारण जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र का निवासी है। दोनों काफी समय से एक-दूसरे के संपर्क में थे और आपसी सहमति से प्रेम विवाह करने का निर्णय लिया.