बरेली के थाना किला क्षेत्र की पुलिस पर एक युवक को झूठे मामले फसाने का आरोप सामने आया है. स्वाले नगर रामपुर रोड निवासी शिवम को पुलिस ने शराब तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है.
अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने एसपी सिटी से इस मामले की शिकायत की है महासभा के मंडल अध्यक्ष पंकज पाठक ने बताया कि स्वाले नगर नवादिया के हिंदू समाज ने अपने उन्हें लिखित शिकायत दी है। शिकायत में कहा गया कि चौकी प्रभारी किला समाजवादी पार्टी के एक सभासद के दबाव में काम कर रहे हैं 18 सितंबर की शाम शिवम को सत्य प्रकाश पार्क के पास से पकड़ा गया शिवम एक दर्जी की दुकान पर काम करता है वह अपनी विधवा मां और बहन की जिम्मेदारी निभा रहा है. संगठन ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच की मांग की है.
निष्पक्ष जांच और चौकी प्रभारी की भूमिका की उच्च स्तरीय जांच की मांग
पंकज पाठक ने बताया की चौकी प्रभारी की कार्यशैली पर पहले ही सवाल उठ चुके हैं डेढ़ माह पहले स्वालेनगर में संजू के घर में कुछ लोगों ने घुसकर मारपीट की वहां स्थित प्राचीन मंदिर को भी नुकसान पहुंचाया लेकिन चौकी प्रभारी ने आरोपी पर कार्रवाई नहीं की उल्टा पीड़ित पक्ष की धारा 151 में चालान कर दिया. भाजपा युवा मोर्चा के मंडल उपाध्यक्ष छोटेलाल साहू को भी थाने में अपमानित किए जाने का आरोप है. हिंदू महासभा ने शिवम पर दर्ज मुकदमे की निष्पक्ष जांच और चौकी प्रभारी की भूमिका की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.