सहारनपुर में मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय का तीसरा दीक्षांत समारोह शनिवार को जनमंच सभागार में गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ. इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलाधिपति एवं उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मेधावी विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक और उपाधियां प्रदान कर सम्मानित किया.
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में यूजीसी के पूर्व उपाध्यक्ष प्रो. दीपक कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथियों में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी शामिल हुए. कार्यक्रम में विभिन्न संकायों के छात्रों को उपाधियां और मेडल प्रदान किए गए. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल डिग्री प्राप्त करना नहीं, बल्कि समाज की सेवा करना है.
उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे अपनी शिक्षा को सामाजिक सरोकारों से जोड़कर राष्ट्र के विकास में योगदान दें. दीक्षांत समारोह में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और पर्यावरण संरक्षण पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रही. छोटे बच्चों द्वारा किए गए इस प्रदर्शन ने दर्शाया कि नई पीढ़ी सामाजिक जिम्मेदारियों और राष्ट्र उत्थान के महत्व को भली-भांति समझ रही है.
कार्यक्रम के अंत में कुलपति और विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने अतिथियों का आभार जताते हुए कहा कि दीक्षांत समारोह केवल सम्मान का अवसर नहीं, बल्कि विद्यार्थियों को नई प्रेरणा देने का भी माध्यम है।इस तरह मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय का तीसरा दीक्षांत समारोह शैक्षणिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के बीच गरिमामय ढंग से संपन्न हुआ.