बिहार : चार दिन से दो नाबालिग लड़कियां गायब, लव जिहाद में भगाने की आशंका

औरंगाबाद: दो नाबालिग लड़कियां बीते चार दिनों से लापता है. इस दौरान परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन पता न चलने पर परिजनों ने अंबा थाने में आवेदन समर्पित कर खोजबीन की मांग की है. पुलिस ने आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई. हालांकि, अब तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है. लापता दोनों लड़कियां अंबा बाजार की रहने वाली है. दोनों एक साथ ट्यूशन में पढ़ने जाती थी. 16 सितंबर की रात 12 बजे दोनों अपने घर से निकली थीं. उनके परिजन जब 17 सितंबर की सुबह उठे, तो बच्चियां घर पर नहीं थीं. घर से निकलने के बाद किशोरियों ने इंस्टाग्राम आईडी पर एक फोटो अपलोड किया है, जो प्रयागराज का बताया जा रहा है. परिजनों और स्थानीय लोगों का मानना है कि दोनों लव जिहाद की शिकार हो गई है. किसी मुस्लिम लड़के ने उन्हें साजिश के तहत भगा लिया है.

जानकारी के मुताबिक, पांच लड़कियों के साथ भागने की तैयारी थी, लेकिन तीन लड़कियों ने घर से भागने से इंकार कर दिया. पांचों लड़कियां एक ही साथ ट्यूशन पढ़ती थी. जहां उन्हें इंस्टाग्राम पर किसी लड़के से दोस्ती हुई थी. इसके बाद लड़के ने पांचों लड़कियों को अपने झांसे में लेना शुरू किया. इसके बाद प्रयागराज दर्शन करवाने तथा विदेश घुमाने का लालच दिया. उसके झांसे में आकर पांचों लड़कियां उसके साथ जाने को तैयार हो गई. हालांकि बाद में दो ही लड़कियां गई. लोगों का कहना है कि किशोरियों को गायब हुए चार दिन बीत गए लेकिन अभी तक पुलिस ने मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है.

अगर दो दिनों के अंदर किशोरियों को बरामद नहीं किया गया तो स्थानीय लोग आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. थानाध्यक्ष राहुल राज ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. जल्द ही उन्हें बरामद कर लिया जाएगा.

Advertisements
Advertisement