योगी आदित्यनाथ के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी का मामला: युवक गिरफ्तार

बरेली की फरीदपुर में सोशल मीडिया पर सीएम योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोपी युवक के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर शिकायत की गई. इसके बाद पुलिस अफसरो ने थाना पुलिस को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज के लिए और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

फरीदपुर इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया कि फरीदपुर कस्बे के मोहल्ला मिर्धानं निवासी एक युवक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाली इसके बाद हिमांशु पटेल नाम के व्यक्ति ने ट्वीट कर शिकायत की हिमांशु पटेल ने पोस्ट करने वाले युवक का नाम लिखते हुए लिखा कि उसके द्वारा इंस्टाग्राम पर भड़काऊ पोस्ट शेयर की गई है. इसमें मुख्यमंत्री योगी को अपशब्द बोलने का आरोप है जांच में आरोपी की पहचान मोहम्मद असब के रूप में हुई है इसके बाद दरोगा शुभम सिंह ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.

इसमें आरोप लगाया कि मोहम्मद असब ने सोशल मीडिया पर जो पोस्ट डाली है जिसमें सीएम योगी पर अभद्र टिप्पणी की है इससे लोगों की भावना आहत हुई है।इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisements
Advertisement