बिलासपुर में छात्रा को कार ने टक्कर मारी, पेड़ से टकराई; पैदल स्कूल जा रही थी, ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार

बिलासपुर में तेज रफ्तार कार की टक्कर से छात्रा घायल हो गई। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छात्रा पैदल स्कूल जा रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने पहले छात्रा को चपेट में लिया, फिर पेड़ से टकरा गई। हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर कार छोड़कर भाग निकला। घटना सरकंडा थाना क्षेत्र की है।

दरअसल, बहतराई रामायण चौक निवासी दीनू साहू किसान हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की दोपहर उनकी भतीजी वर्षा साहू स्कूल जा रही थी। छात्रा बहतराई अटल चौक के पास पहुंची थी। तभी तेज रफ्तार कार के ड्राइवर ने छात्रा को टक्कर मार दी। इस हादसे में छात्रा के पैर और चेहरे में चोटें आई। वो खून से लथपथ होकर घायल हो गई।

पेड़ से टकराई कार, गाड़ी छोड़कर भागा ड्राइवर

छात्रा को टक्कर मारने के बाद तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क से उतरकर पेड़ से जा टकराई। इस हादसे के बाद कार ड्राइवर वाहन छोड़कर भाग निकला। आसपास के लोगों ने हादसे की जानकारी दीनू को दी। तब वे अपने बड़े भाई दुर्गेश और परिवार के अन्य सदस्यों को लेकर मौके पर पहुंचे।

उन्होंने घायल छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद घटना की शिकायत सरकंडा थाने में की। जिस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर ड्राइवर की तलाश की जा रही है।

हादसे में बाल-बाल बचे राहगीर और बच्चे

इस हादसे के दौरान सड़क पर चल रहे राहगीर सहित बच्चे भी बाल-बाल बच गए। अनियंत्रित कार जब पेड़ से टकराई, तब वहां आसपास बच्चे भी खेल रहे थे। अनियंत्रित कार को सड़क से उतरते देखकर बच्चों ने भाग कर अपनी जान बचाई। इस घटना के बाद अफरा-तफरा की स्थिति बन गई। वहीं, घायल बच्ची खून से लथपथ घायल होकर रोती-बिलखती रही।

Advertisements
Advertisement