बिहार: जमुई की बड़ी कार्रवाई : लूटकांड का खुलासा, 6 अपराधी अवैध हथियार और लूट की राशि के साथ गिरफ्तार

जमुई : जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात हुई सनसनीखेज लूट की घटना को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज छह घंटे में ही सुलझा लिया. सीएसपी संचालक से हथियार के बल पर 14 लाख रुपए लूटने वाले आधा दर्जन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से 10 लाख 38 हजार 500 रुपए नकद, हथियार और लूट में प्रयुक्त गाड़ी समेत कई सामान बरामद किए गए हैं.

घटना 19 सितंबर की रात की है। जानकारी के अनुसार, सीएसपी संचालक राजेश कुमार वर्णवाल और उनके सहयोगी सुभाष यादव गाड़ी से जा रहे थे. इसी दौरान करहरा गांव के पास आधा दर्जन अपराधियों ने हथियार के बल पर उनकी गाड़ी को रोक लिया. अपराधियों ने फायरिंग कर दोनों को डराया और फिर उनके पास से करीब 14 लाख रुपए लूटकर करहरा गांव की ओर फरार हो गए.

घटना की सूचना मिलते ही जमुई पुलिस सक्रिय हो गई. पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई और अपराधियों की तलाश शुरू की गई। लगातार छापेमारी और तकनीकी जांच के आधार पर पुलिस ने महज 6 घंटे के भीतर ही छह अपराधियों को धर दबोचा.पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से 10,38,500 रुपए नकद, एक देसी कट्टा, एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, घटना में प्रयुक्त कार, वादी का लूटा हुआ मोबाइल, बैंक पासबुक, पैसा रखने वाला बैग, बैंक संबंधी कागजात और अन्य सामान बरामद किया गया है. बाकी की राशि और शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

इस बड़ी कामयाबी से पुलिस का मनोबल बढ़ा है। झाझा थाना पुलिस ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों से पूछताछ जारी है और उनके आपराधिक नेटवर्क की भी जांच की जा रही है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इतनी बड़ी लूट का महज छह घंटे में उद्भेदन पुलिस टीम के लिए बड़ी उपलब्धि है. ग्रामीणों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि इससे अपराधियों के हौसले पस्त होंगे और लोगों का विश्वास पुलिस पर और मजबूत होगा. फिलहाल पूरे इलाके में इस घटना और पुलिस की तेज कार्रवाई की चर्चा बनी हुई है.

Advertisements
Advertisement