कानपुर: क्राइम शो देखकर पिता की हत्या, चेहरा जलाया, मोबाइल बिहार भेजा ताकी लोकेशन पता न चले…कातिल बेटे की कहानी

उत्तर प्रदेश के कानपुर में कलयुगी बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी. आरोपी बेटे ने मूवी और क्राइम पेट्रोल देखकर अपने पिता की हत्या का प्लान बनाया. हत्या करने के बाद शव को औरैया ले गया. पहचान छिपाने के लिए उसने शव के चेहरे को पेट्रोल डालकर जला दिया. इसके बाद उसने पिता के फोन को दोस्त के साथ बिहार भेजकर ऑन करवाया ताकि उसकी लोकेशन बिहार में दिखने लगे. जब तीन महीने बाद मृतक की पत्नी वृंदावन से लौटी तो उसने पति के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई. मामले में पुलिस ने शक के आधार बेटे से पूछताछ की तो घटना का खुलासा हुआ.

कल्याणपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित पुराना शिवली रोड चंदेल नगर निवासी कमलापति तिवारी (62) रेलवे कर्मचारी थे. वे दो साल पहले बिहार के मधुबनी जिले के जयनगर से गार्ड के पद से रिटायर हुए थे. उनकी पत्नी ज्यादातर वृंदावन में रहती थीं. उनका छोटा बेटा रामजी बेरोजगार है. वो अपनी ससुराल में रह रहा था. उसने मां मधु तिवारी से फोन पर बात की तो उसने बताया कि पिता जयनगर गए हुए हैं.

बेटे ने की पिता की हत्या

मृतक की पत्नी मधु तिवारी 29 मई को जब वृंदावन से लौटी तो बेटा रामजी ने उन्हें बताया कि पिता 15 मार्च को पिता जयनगर चले गये थे. तभी से उनका फोन बंद है. इस पर मधु परेशान होने लगी. उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने कमलापति की तलाश शुरू की तो पता चला की उनके फोन का लोकेशन चार अप्रैल को जयनगर मिला.

इसके बाद पुलिस ने बिहार पुलिस से संपर्क किया, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल पाया. दो दिन पहले औरैया के बेला थाने से सूचना मिली कि 18 मार्च को एक शव मिला था, जिसका चेहरा जला हुआ था. इसके बाद मधु तिवारी को बुलाया गया, उन्होंने फोटो से पति के शव की पहचान कर ली.

कैसे खुली पोल?

मामले में पुलिस को शक हुआ कि बेटा तो ससुराल में था फिर पिता के लापता होने पर वह घर रहने लगा. शक के आधार पर पुलिस ने बेटे को पकड़ा और सख्ती से पूछताछ की तो बेटा टूट गया. उसने बताया कि वो जब भी पिता से पैसे मांगता था तो वे उसे पैसे नहीं देते थे. ऊपर से पत्नी के सामने बेइज्जत करते थे. इसी बात से नाराज होकर उसने हत्या का प्लान बनाया. मामले में पुलिस ने उसके दोस्त ऋषभ को भी गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisements
Advertisement