डूंगरपुर: आसपुर विधायक उमेश डामोर ने ग्रामीण विद्यालयों में डिजिटल शिक्षा का किया शुभारंभ, बोले गांवो के बच्चे होंगे सशक्त

डूंगरपुर: जिले के आसपुर विधानसभा क्षेत्र के भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) के विधायक उमेश डामोर द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में शनिवार को लैपटॉप एवं प्रोजेक्टर का शुभारंभ किया. इस अवसर पर ग्रामीणों एवं विद्यार्थियों की ओर से विधायक उमेश डामोर को मिला अपार स्नेह और सहयोग उनके लिए अविस्मरणीय रहा. शनिवार को आयोजित कार्यक्रम के तहत पूंजपुर ग्राम पंचायत के नलवा, गोठ महुडी, ननोमा फला, पूंजपुर, आदिवासी बस्ती निहालपुरा, अन्तिया आदि राजस्व गाँवों के समस्त विद्यालयों में लैपटॉप मय प्रोजेक्टर का विधायक ने उद्घाटन किया.
शुभारंभ समारोह के दौरान विधायक उमेश डामोर ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि आधुनिक तकनीक से अब आदिवासी क्षेत्र के गांव – गांव  के बच्चें भी डिजिटल शिक्षा से जुड़कर नए अवसरों और उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर होंगे. प्रोजेक्टर और लैपटॉप की सुविधा से बच्चों को विज़ुअल माध्यम से पढ़ाई करना आसान होगा, जिससे उनके आत्मविश्वास और प्रतिभा को नए आयाम मिलेंगे. विधायक ने कहा कि शिक्षा की दिशा में उठाया गया यह कदम न केवल विद्यार्थियों के जीवन में तकनीकी क्रांति का मार्ग प्रशस्त करेगा, बल्कि क्षेत्र में शैक्षणिक गुणवत्ता और नामांकन वृद्धि की दिशा में भी मील का पत्थर साबित होगा.
उल्लेखनीय है कि इस पहल से राजस्थान में विद्यालयों में नामांकन वृद्धि के क्षेत्र में आसपुर ब्लॉक ने संपूर्ण प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. साथ ही ब्लॉक में 23 प्रतिशत बच्चों का नामांकन दर्ज होना गर्व का विषय है.
इस दौरान विधायक उमेश डामोर के साथ पंचायत समिति सदस्य गौरव ननोमा, बंशीलाल कटारा, मुकेश अहारी, भूपेंद्र ननोमा, पंकज कलासुआ, कमलेश बामणिया, रमेश बामणिया सहित समस्त पूंजपुर गाँव के ग्रामीणजन तथा विद्यालय परिवार के शिक्षक साथी उपस्थित रहे.
Advertisements
Advertisement