बहराइच: जमुनहा मार्ग के कटरा बहादुरगंज के पास लगभग दस बजे तेज रफ्तार बाइक लावारिस मवेशी से टकराकर पलट गई. जिसके चलते बाइक सवार घायल हो गया. घायल से कुछ दूरी पर तमंचा पड़ा हुआ था. सूचना पर सोनवां व दरगाह की पुलिस से पहले एम्बुलेंस पहुंची. घायल को मेडिकल कालेज लाकर भर्ती कराया गया है. दरगाह थाने के बहराइच जमुनहा मार्ग पर कटरा बहादुरगंज के पास दस बजे बहराइच की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक के सामने लावारिश मवेशी आ गया.
उसे बचाने के प्रयास में बाइक पलटने से सवार युवक सोनवां थाने के तुलसीपुर निवासी अरूणेश प्रताप (28) पुत्र देवेन्द्र प्रसाद गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गया. लोगो की भीड़ लग गई. तमाशबीनों ने फोटो बनाते रहे. घायल को मेडिकल कालेज पहुंचाए जाने का प्रयास नही किया. दोनों ओर से आ रहे छिटपुट वाहन सवार भी वहां नही रूके. इसी दौरान घायल का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. घायल से कुछ दूरी पर बाइक, एक तमंचा पड़ा हुआ था. इसी दौरान यूपी डायल 112 की टीम पहुंची.
किसी की सूचना पर श्रावस्ती की सोनवां थाने की पुलिस व दरगाह पुलिस मौके पहुंच गई. पता चला कि घायल को एम्बुलेंस मेडिकल कॉलेज ले जा चुकी है. घायल को पीआरवी टीम लाद कर मेडिकल कॉलेज ले गई. घायल के परिजन भी मेडिकल कॉलेज पहुंच गए. परिजनों ने बताया कि घायल को होश आए. तब सही जानकारी हो पाएगी. एसएचओ रामाज्ञा सिंह ने बताया कि पुलिस के पहुंचने के पूर्व पीआरबी एम्बुलेंस पहुंच चुकी थी. बाइक सोनवां पुलिस ले गई थी, तमंचा वहां नही मिला है. जानकारी ली जा रही है.