उदयपुर: तीसवीं राजस्थान राज्य सीनियर, जूनियर, सब-जूनियर और मास्टर इक्विप्ड बेंच प्रेस प्रतियोगिता में उदयपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 14 पदक जीते. कोटा के राधिका गार्डन रिसॉर्ट में हुई इस प्रतियोगिता में उदयपुर ने आठ स्वर्ण, पांच रजत और एक कांस्य पदक अपने नाम किया.
जिला पावरलिफ्टिंग संघ उदयपुर के सचिव विनोद साहू ने बताया कि उदयपुर के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी गौरव साहू ने 59 किलोग्राम सीनियर वर्ग में 125 किलो का वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता. इसके अलावा, भाग्यश्री ने 76 किलोग्राम सीनियर वर्ग में और कीर्ति चौहान ने 52 किलोग्राम सब-जूनियर वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया.
मास्टर वर्ग में भी उदयपुर के खिलाड़ियों का जलवा रहा। राहिल अहमद (74 किलो, मास्टर-2), ओम सिंह चौहान (83 किलो, मास्टर-4), सूरज (74 किलो, मास्टर-1), विजय कुमार हासिजा (93 किलो, मास्टर-1), और हरीश चावला (74 किलो, मास्टर-4) ने स्वर्ण पदक जीतकर टीम का गौरव बढ़ाया.
रजत पदक जीतने वाले खिलाड़ियों में जयेश कामोया (66 किलो, जूनियर), विशाल प्रजापत (83 किलो, जूनियर और सीनियर), कीर्ति चौहान (52 किलो, जूनियर) और सोहन नलवाया (74 किलो, मास्टर-2) शामिल रहे. मोहित भट्ट ने 59 किलोग्राम सीनियर वर्ग में कांस्य पदक जीता, जबकि माही मीणा ने 63 किलो सब-जूनियर वर्ग में चौथा स्थान प्राप्त किया.
विजेता खिलाड़ियों को कोटा नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिड़ला, कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा, पुलिस उप अधीक्षक राजेश टेलर और पावरलिफ्टिंग इंडिया के उपाध्यक्ष विनोद साहू ने पदक पहनाकर सम्मानित किया.
टीम के उदयपुर पहुंचने पर राजस्थान राज्य पावरलिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष दिनेश श्रीमाली और सचिव डॉ. देवेंद्र साहू सहित कई खेल हस्तियों ने खिलाड़ियों का स्वागत किया. इस मौके पर उदयपुर जिला ओलंपिक संघ के सचिव जालम चंद जैन, पूर्व खेल अधिकारी गिरधारी सिंह चौहान, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी राजकुमारी यादव, महाराणा प्रताप पुरस्कार विजेता माला सुखवाल, और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी चंद्रेश सोनी तथा दिव्यांश सोनी ने भी पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं. उदयपुर की टीम का यह प्रदर्शन शहर के लिए गर्व का विषय है.