‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ के नारे के साथ सड़कों पर उतरी कांग्रेस, रायबरेली में दिखा जन समर्थन

रायबरेली: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर ‘वोट चोर, गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा शिवगढ़, बछरावां, सतांव व सरेनी ब्लाक में सम्पन्न हुआ. कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने कहा कि विपक्ष के नेता व सांसद राहुल गांधी ने चुनाव आयोग और भाजपा के बीच वोट-चोरी की खुलेआम मिलीभगत को साक्ष्य सहित उजागर किया है, परन्तु मोदी सरकार उल्टा राहुल गांधी से सवाल कर रही है और इसी कारण विभिन्न स्तरो पर वोट चोर, गद्दी छोड़ हस्ताक्षर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है. यह अभियान केवल एक राजनैतिक कार्यक्रम न होकर संविधान की रक्षा और लोकतंत्र को संरक्षित और सुरक्षित करने की महत्वपूर्ण शुरूआत है.

हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम मे पूर्व विधायक अशोक सिंह, प्रत्याशी विधानसभा हरचन्दपुर सुरेन्द्र विक्रम सिंह, रमेश कुमार शुक्ला, मो.इलियास, महेश प्रसाद शर्मा, संतोष त्रिवेदी, राहुल बाजपेयी, रामखेलावन पासी, संजय श्रीवास्तव, मो.जफरूल, मनोज तिवारी, कामता प्रसाद गौड़, अखिलेश शुक्ला, अंजली रावत, आकर्षण द्विवेदी, गिरीश सिंह, राजेन्द्र मिश्रा, अरूण यादव, सीमा सिंह, जुबैर अहमद, अवधेश चैधरी, नीरज शुक्ला, दिनेश यादव, अखिलेश अवस्थी, मंजू रावत, ममता सिंह, रामा देवी पासवान, रामकुमार पासवान, जितेन्द्र द्विवेदी, मयंक यादव, राजकुमार सिंह सहित कांग्रेस कार्यकर्ता व नेता उपस्थित रहे.

Advertisements
Advertisement