झालावाड़ : जिले के डग थाना क्षेत्र के ग्राम धामंदा खुर्द में रविवार को खेत पर काम कर रहे एक किसान की करंट लगने से मौत हो गई. हादसे के बाद परिजनों और ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गई है.
खेत पर काम के दौरान हादसा
पुलिस के अनुसार मृतक पुरसिंह (55) पुत्र शिव सिंह, गांव के ही धुमाल सिंह के खेत पर सोयाबीन की फसल काटने के लिए मजदूरी पर गया था.दोपहर बाद वह पानी पीने के लिए खेत में बने कुएं के पास गया.इस दौरान पास लगे ट्रांसफार्मर के तार खुले हुए थे, जो दिखाई नहीं दिए.जैसे ही वह पास पहुंचा, करंट की चपेट में आ गया.अचानक हादसे से वह बेहोश होकर वहीं गिर पड़ा.
अस्पताल में तोड़ा दम–
घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में पुरसिंह को उप जिला अस्पताल डग ले जाया गया। लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया और बाद में पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया.
मृतक के बेटे शंकर सिंह ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि उसके पिता खेत में मजदूरी करने गए थे और पानी पीने के लिए जैसे ही कुएं के पास पहुंचे, ट्रांसफार्मर के तारों की चपेट में आ गए। शंकर ने आरोप लगाया कि खुले तारों की वजह से यह हादसा हुआ.
पुलिस हेड कांस्टेबल रतनलाल ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है.संदिग्ध परिस्थिति में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.प्रारंभिक जांच में लापरवाही का मामला सामने आया है.
गांव में मातम का माहौल-
इस घटना के बाद धामंदा खुर्द गांव में मातम पसर गया है। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली व्यवस्था में लापरवाही के कारण आए दिन ऐसी घटनाएं होती रहती हैं.परिजन अब प्रशासन से मुआवजे और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.