डीडवाना – कुचामन : नावां पुलिस ने साइबर अपराधियों पर की बड़ी कार्रवाई, दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

डीडवाना-कुचामन: जिले में साइबर अपराधियों के खिलाफ पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है. नावां शहर पुलिस ने लोगों के खाते किराये पर लेने और उनका दुरुपयोग करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

ये है मामला

दिनांक 18 सितंबर 2025 को सोहनलाल पुत्र लालाराम, उम्र 21 वर्ष, निवासी गणेश चौराया, वार्ड नं. 25, नावा, पुलिस थाना नावा ने रिपोर्ट दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने और भवानी शंकर के खाते जानकार होने के कारण हिरालाल उर्फ हिमांशु, श्रवणराम और योगेश कुमार को दे दिए थे।बाद में पता चला कि हिरालाल और उसका भाई श्रवणराम साइबर ठगी के मामले में शामिल हैं.

जब सोहनलाल ने बैंक जाकर अपने खातों की जानकारी ली तो उनके खाते बंद पाए गए। हिरालाल ने फोन पर धमकी दी कि अगर उन्होंने किसी को यह बात बताई तो उन्हें हाथ-पांव तोड़ दिए जाएंगे और खाते वापस पाने के लिए 50,000 रुपये की मांग की।

इस पर पुलिस ने प्रकरण संख्या 204/2025, धारा 318 (4), 316 (2), 61 (2), 308 (2), 112 (2) बीएनएस एक्ट में अनुसंधान आरंभ किया

ये रही कार्रवाई

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेमीचंद के निर्देशन में नंदलाल (थानाधिकारी, पुलिस थाना नावां शहर) ने टीम का नेतृत्व किया। टीम ने गुढासाल्ट, जोबेनेर, कालवाड़ और अन्य संभावित स्थानों पर आरोपियों की तलाश की। टीम ने श्रवणराम और योगेश कुमार को दस्तयाब कर उनकी पूछताछ की और उन्हें गिरफ्तार किया। वर्तमान में आरोपियों से अनुसंधान किया जा रहा है।

नंदलाल (थानाधिकारी, पुलिस थाना नावां शहर) ने टीम का नेतृत्व किया। टीम में जगराम सउनि, कांस्टेबल प्रियंक कुमार,महेन्द्र कुमार, शिवपाल,संदीप,तुलसीराम (साइबर सैल अधिकारी, साइबर सैल डीडवाना) की अहम भूमिका रही।

पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि आपके पास साइबर अपराधियों की जानकारी हो या आपके खाते का दुरुपयोग किया गया हो, तो तुरंत जिला साइबर हेल्पलाइन नंबर 8000372519 पर संपर्क करें। आपकी पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।

Advertisements
Advertisement