रीवा: जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने के बाद से लापता है. करीब एक महीने पहले, संतान सप्तमी के दिन, कुिया गांव का रहने वाला किशन अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के डिहिया गांव गया था. उसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला है.
जब किशन घर नहीं लौटा तो उसके परिवार वालों ने उसकी तलाश शुरू कर दी. काफी खोजबीन के बाद भी जब वह नहीं मिला, तो परिजन रीवा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और मदद की गुहार लगाई. परिजनों का कहना है कि उन्हें आशंका है कि किशन के साथ कोई अनहोनी हुई है. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बैकुंठपुर थाना पुलिस को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
प्रेम-प्रसंग का मामला और मारपीट की आशंका
परिजनों के अनुसार, यह प्रेम प्रसंग का मामला था. एक रिश्तेदार ने बताया कि 30 तारीख को किशन को डिहिया गांव में पीटा गया था और शुभम नाम का एक लड़का लाठी लेकर उसका पीछा कर रहा था. इसके बाद किशन को एक दूसरे गांव ले जाया गया, जिसके बाद से उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सभी की नजरें पुलिस की कार्रवाई पर टिकी हुई हैं. एसपी साहब ने भी टीआई साहब को इस मामले की गहराई से जांच करने के निर्देश दिए हैं ताकि जल्द से जल्द किशन का पता लगाया जा सके.