फतेहपुर: सरवल गांव में 25 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर दी जान, परिवार में मचा कोहराम

उत्तर प्रदेश: फतेहपुर जनपद के अंतर्गत थाना असोथर क्षेत्र के सरवल गांव में एक युवती ने संदिग्ध अवस्था में घर के अंदर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया. घटना की जानकारी हुई तो परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंचे मृतका का शव को कब्जे में लेकर शव विच्छेदन गृह भेज दिया. जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के सरवल गांव निवासी पिंटू रैदास की 25 वर्षीय पुत्री रोशनी देवी घर के अंदर उसे वक्त फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया.

जब परिवार के सभी लोग खेतों में काम करने गए थे, घर में मौजूद रोशनी की छोटी बहन रेनू घर आई तो देखा कि उसकी बहन रोशनी फांसी के फंदे पर झूल रही है. रेनू के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर आ गए. परिजनों को सूचना दी, परिजन खेत से मौके पर पहुंच पुलिस को सूचना दी.

आसोथर पुलिस ने घटनास्थल पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. पुलिस ने बताया पिता की तहरीर पर शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद तथा अन्य बिंदुओं में जांच की जा रही है. मृतका की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

Advertisements
Advertisement