झुंझुनूं: बदमाशों ने भाई बहन को बातों में उलझाकर एटीएम कार्ड बदला, 10 मिनट बाद निकाले 50 हजार

झुंझुनूं: चिड़ावा शहर के पिलानी रोड़ स्थित एक्सिस बैंक एटीएम में दो बदमाशों ने भाई बहनों को एटीएम बदल कर 50 हजार रुपए की लूट को अंजाम दिया. घटना शनिवार दोपहर 12 बजे की है. पिलानी उपखंड के गांव बास तोखा, भगीना की मनीषा व उसका भाई गौतम घर की जरुरत के लिए पैसे निकालने पिलानी रोड़ स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम पहुंचे थे.

मनीषा व गौतम एटीएम से पैसे निकालने की कोशिश कर रहे थे. पीछे से एक लड़का जिसने टोपी लगा रखी थी आया और दोनों भाई-बहन को बातों में उलझा लिया. टोपी लगाए शख्स ने बातों में उलझाकर मनीषा से उसका एटीएम कार्ड ले लिया. इतने में एक ओर व्यक्ति हेलमेट लगाकर एटीएम में पहुंचा जिसे टोपी लगाए शख्स ने मनीषा का एटीएम कार्ड पकड़ा कर दूसरा एटीएम ले लिया और मनीषा को थमाकर दोनों वहां से रफूचक्कर हो गए.

मनीषा व गौतम भी एटीएम खराब समझ कर बाहर आकर खड़े हो गए और ऑटो का इंतजार करने लगे‌. लगभग 10 मिनट बाद मनीषा के फोन पर पैसे निकालने के मैसेज आने लगे. बदमाशों ने सूरजगढ़ मोड़ के एक एटीएम से 10-10 हजार करके पांच बार में 50 हजार रुपए निकाल लिए. दोनों भाई-बहन ये देखकर सकते में आ गए और सीधे बैंक मैनेजर सन्नी देओल के पास पहुंच कर शिकायत दर्ज करवाई. बैंक मैनेजर ने तुरंत उनका अकाउंट सील कर दिया और बचे हुए पैसे दूसरे खाते में ट्रांसफर कर दिए‌. घटना की शिकायत पुलिस थाना चिड़ावा में दर्ज करवाई गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisements
Advertisement