गोलियां बरसीं, गाड़ी पलटी – ग्रामीणों की बहादुरी से पकड़े गए तीन गौ-तस्कर

उत्तर प्रदेश :  फतेहपुर जनपद के अंतर्गत विकासखंड विजयीपुर के सरौली स्थिति बनी गौशाला के करीब एक संदिग्ध परिस्थिति मे कार बैठे लोगों को देखकर ग्रामीणों ने शोर मचा दिया इसी दौरान भारी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए. तभी कार में सवार युवक ने कार की रफ्तार बढ़ा दी जिससे कर अनियंत्रित होकर पलट गई.

गाड़ी में सवार गौशाला के अंदर घुसकर फायरिंग करने लगे जिस पर ग्रामीणों ने तीनों युवकों को मारा-पीटा ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी इसी दौरान युवकों ने गौपालक को बुलाकर मदद की गुहार लगाई घटना की सूचना पाकर किशनपुर पुलिस तथा अन्य क्षेत्र की पुलिस बल मौके पर पहुंच तीनों युवकों को ग्रामीणों से छुड़ाकर थाना ले गई तथा पुलिस ने तीनों से कड़ाई से पूछताछ किया.

 

खागा क्षेत्र अधिकारी बृजमोहन राय ने बताया की तीनों आरोपी कानपुर नगर के हैं गौशाला से पशु चोरी गिरने से जिसमें गोपालक की भूमिका तीनों युवकों दो युवक कानपुर नगर के ग्वालटोली मोहल्ला के निवासी हैं जिनकी सिंह गैंगस्टर तथा गौ तस्कर के रूप पर हुई है आरोपी मोहम्मद अयान मोहम्मद अयूब शाहिद गिरफ्तार आरोपी मूवी अनवरगंज थाना का निवासी है.

 

तीनों युवा के गोवंश चोरी करने की राधे से आए थे ग्रामीण के द्वारा संदिग्ध परिस्थितियों पर घेर लिया गया था पुलिस ने बताया पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है तथा गौशाला में तैनात गौपालक जसवंत से भी पूछताछ की जा रही है.पुलिस ने आरोपियों के पास से तमंचा हुआ कारतूस बरामद करने के साथ-साथ कार बरामद किया है.

Advertisements
Advertisement