कोंडागांव जिले के विश्रामपुरी थाना क्षेत्र में शनिवार की देर रात एक भयावह हादसा हुआ। रावसवाही गांव में आयोजित कबड्डी मैच देखने आए लोग अचानक बिजली करंट की चपेट में आ गए। जानकारी के अनुसार, तेज आंधी के कारण मैच के लिए लगाए गए टेंट की पाइप 11 केवी लाइन के तार से टकरा गई। इसके चलते टेंट में करंट प्रवाहित हो गया और तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे में मृतकों की पहचान सतीश कुमार (24 वर्ष, निवासी गरांजीडीही), सुनील सोनी (25 वर्ष, निवासी बांसकोट) और श्यामलाल नेताम (25 वर्ष, निवासी बडेराजपुर) के रूप में हुई है। जबकि शिवम दास (16 वर्ष, निवासी बांसकोट) और सुबेलाल मरकाम (25 वर्ष, निवासी रावसवाही) की हालत गंभीर बताई जा रही है। इसी तरह संदीप नेताम (23 वर्ष, निवासी बांसकोट) भी करंट से झुलस गया है। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद कांकेर जिला अस्पताल रेफर किया गया।
मौके पर टेंट में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। अचानक बिजली का करंट प्रवाहित होने से भगदड़ मच गई और लोग टेंट की लोहे की पाइप से टकराते गए। प्रशासन ने तुरंत बिजली की आपूर्ति बंद कर दी। घटना के बाद माहौल में अफरातफरी मच गई और ग्रामीण डर के मारे इधर-उधर भागने लगे।
जिला प्रशासन ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। हादसे के कारण और सुरक्षा मानकों के पालन पर विशेष ध्यान देने की बात सामने आई है। अधिकारी घटनास्थल का मुआयना कर रहे हैं और जल्द ही विस्तृत रिपोर्ट पेश करेंगे।
इस दुर्घटना ने पूरे क्षेत्र में शोक और डर का माहौल पैदा कर दिया है। ग्रामीणों और खेल आयोजकों को सुरक्षा मानकों के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।