सागर: बांदरी थाना इलाके में लखनादौन-झांसी हाईवे पर एक कंटेनर से 12 करोड़ कीमत के मोबाइल चोरी का मामला सामने आया है. कंटेनर लूटने वाले बदमाश ड्राइवर के हाथ-पैर बांधकर छोड़ गए. वारदात 15 अगस्त की है. कंटेनर ड्राइवर रिपोर्ट दर्ज कराने बांदरी थाने पहुंचा. पुलिस ने लखनादौन में शिकायत का बोलकर रवाना कर दिया. इस बीच मामला आईजी प्रमोद वर्मा के संज्ञान में आया. तो आईजी ने बांदरी थाने पहुंचकर मामले की जानकारी ली. लापरवाही बरतने पर थाना प्रभारी, एएसआई को लाइन अटैच कर दिया. वहीं प्रधान आरक्षक को निलंबित किया है. वारदात की गंभीरता देखते हुए शुक्रवार को 5 पुलिस टीमें गठित की गईं. टीमों को आरोपियों की धरपकड़ के लिए रवाना किया गया है. वारदात में मेवाती गिरोह का हाथ होने का संदेह है.
क्या है मामला
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
मिली जानकारी के अनुसार, चेन्नई से एप्पल कंपनी के मोबाइल लेकर कंटेनर (यूपी 14 पीटी 0103) दिल्ली के लिए रवाना हुआ था. कंटेनर में ड्राइवर और सुरक्षा गार्ड सवार था. कंटेनर जैसे ही लखनादौन पहुंचा, तो सुरक्षा गार्ड ने एक युवक को सहयोगी बताकर कैबिन में बिठा लिया. नरसिंहपुर पहुंचने पर ड्राइवर को नींद आने लगी, तो सुरक्षा गार्ड ने कंटेनर साइड में लगाकर सोने के लिए बोला. ड्राइवर गाड़ी खड़ी कर सो गया. दूसरे दिन आंख खुली, तो हाथ-पैर बंधे थे.
ड्राइवर ने जैसे-तैसे रस्सी खोली और कंटेनर के पीछे आकर देखा, तो उसका गेट खुला था और अंदर खाली कार्टून पड़े थे. उनमें से मोबाइल गायब थे. आरोपियों ने कार्टून में रखे मोबाइल फोन निकाले और अपने साथ ले गए. कुछ कार्टून में सुरक्षित मोबाइल मिले हैं. कंटेनर को देखकर लग रहा है कि आरोपियों ने बड़े आराम से वारदात को अंजाम दिया. कंटेनर का ताला ना तोड़कर गेट का कुंदा काटा. फिर कंटेनर में घुसकर कार्टून खोल कर उनमें रखे मोबाइल फोन निकाले. किसी दूसरे वाहन से आरोपी मोबाइल लेकर भाग गए.
आईजी ने थाने पहुंच कर की कार्यवाही
सागर आईजी प्रमोद वर्मा को मामले की सूचना मिली. जानकारी मिलते ही आईजी गुरुवार रात बांदरी थाने पहुंचे और जानकारी ली, तो वारदात सामने आई. लापरवाही बरतने पर बांदरी थाना प्रभारी भागचंद उईके, एएसआई राजेश पांडेय को लाइन अटैच और प्रधान आरक्षक राजेश पांडे को निलंबित किया गया है.