हाथरस : जनपद के हसायन थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया.सिकंदरा राऊ-जलेसर मार्ग पर नगला बिहारी के पास तेज रफ्तार ब्रीजा कार और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में बाइक सवार पिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया.घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
मिली जानकारी के अनुसार, ब्रीजा कार सिकंदरा राऊ की ओर से जलेसर की तरफ जा रही थी.इसी दौरान सामने से आ रही बाइक, जिस पर राजकुमार अपने बेटे प्रमोद के साथ सवार थे, अचानक कार से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों सड़क पर गिर पड़े.आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत शोर मचाकर भीड़ इकट्ठी कर ली और पुलिस को सूचना दी.
दुर्घटना में गंभीर चोट लगने के चलते पिता राजकुमार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बेटा प्रमोद गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर हसायन थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और 108 एंबुलेंस की मदद से घायल को नजदीकी अस्पताल भिजवाया गया। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
ग्रामीणों का कहना है कि हादसा तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग के कारण हुआ है.वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है.और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
हाथरस: ब्रीजा और बाइक की भीषण भिड़ंत, पिता की मौत – बेटा जिंदगी की जंग लड़ रहा!

Advertisements