शराब लदी पिकअप हुई दुर्घटनाग्रस्त तो जिले के लोगों ने मचा दी शराब की लूट, वही सील मकान से लाखो का शराब बरामद

 

Samastipur : शराबंदी वाले बिहार में शराब का कारोबार और उससे जुड़े खेल बदस्तूर जारी है ।समस्तीपुर जिले में शराब का खेल बड़े पैमाने पर चल रहा है मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दूध पुरा वार्ड 7 मोहल्ला में शराब मामले में सील निर्माणाधीन एक मकान से फिर 10 लाख रुपए मूल्य की विदेशी शराब मिली है । वहीं जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के मंसूरचक के पास शराब लदी पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हुई तो समस्तीपुर और बेगूसराय के लोगों ने शराब ही लूट लिया। अब दोनों मामले में पुलिस जांच कर रही है ।मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दूध पुरा वार्ड 7 मोहल्ला में 7 जुलाई को एक निर्माणाधीन मकान से उत्पाद पुलिस ने करीब 30 लाख रुपए मूल की 300 कॉटन विदेशी शराब बरामद की थी। एक बार फिर उत्पाद पुलिस ने इस मकान से 100 कॉटन करीब 10 लाख रुपए मूल्य की विदेशी शराब शुक्रवार रात बरामद की। इस बार कारोबारी ने मकान के पिछले गेट से मकान के अंदर शराब की खेप रखी थी। चुकी मकान सामने से सील है। उत्पाद अधीक्षक एसके चौधरी ने बताया कि रात सूचना मिली थी कि जिस मकान से एक महीना पूर्ण शराब बरामद की गई है उसी मकान में पुनः कारोबारी शराब छुपा कर स्टॉक किया है। सूचना के आधार पर उत्पाद पुलिस ने उस मकान में छापेमारी की तो पीछे का दरवाजा खुला मिला जब पुलिस मकान के अंदर पहुंची तो मकान के कमरे में भारी मात्रा में विदेशी शराब का कार्टन पड़ा हुआ था पुलिस ने शराब का कार्टन जब्त कर लिया है हालांकि मौके से कोई कारोबारी नहीं मिला। बताया गया कि मकान मुजफ्फरपुर के किसी व्यक्ति का है जो इसका निर्माण कर रहे हैं इसके बारे में पड़ोसी भी कुछ नहीं बता पा रहे। पुलिस उस व्यक्ति के बारे में पता लगा रही है। वही दूसरा मामला समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सीमावर्ती गांव मंसूरचक के पास एक पिकअप असंतुलित होकर सड़क किनारे करीब 10 फीट गड्ढे में पलट गई। जिससे पिकअप पर लोड विदेशी शराब भारी मात्रा में इधर-उधर बिखर गयी । शराब बिखरने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में विभूतिपुर के अलावा मंसूरचक जो बेगूसराय जिला में पड़ता है दोनों इलाके के लोग मौके पर जुट गए और बिखरे शराब की लूट मचा दी ।हालांकि जब पुलिस को इसकी सूचना मिली तो विभूतिपुर और मंसूरचक थाने की पुलिस मौके पर पहुंची तब तक लगभग पिकअप भर शराब की लूट हो चुकी थी। पुलिस ने कुछ लोगों से शराब रिकवर किया और हिदायत दी की अगर शराब यहां से ले गए हैं तो उसे वापस कर दे अन्यथा बाद में शराब की बरामदगी होने पर जेल जाना पड़ सकता है। बावजूद बड़ी संख्या में लोग शराब लेकर वहां से खिसक गए। घटनास्थल बेगूसराय के मंसूरचक थाने का था जिस कारण मंसूरचक थाने की पुलिस उक्त पिकअप को जब्त कर अपने साथ ले गई मौके से कुछ कॉटन विदेशी शराब भी बरामद हुई है ।

Advertisements
Advertisement