बरेली : रविवार को एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है ग्राम सकरस के जंगल में रोहनिया गांव के प्रधान कपिल देव शर्मा के भाई देवव्रत का शव पेड़ पर फंदे से लटका मिला सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है.
थाना बहेड़ी क्षेत्र के गांव सकरस के जंगल मे सुबह करीब 11:00 बजे आम के पेड़ पर शव देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी.मृतक की पहचान 27 वर्षीय देवव्रत पुत्र चंद्रसेन के रूप में हुई।शव की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पहुंची.
बहेड़ी कोतवाल संजय सिंह तोमर के अनुसार मृतक के शव के पास से जहर की एक बोतल बरामद हुई है मृतक के मुंह से झाग निकल रहा था पुलिस को मृतक की जेब से एक मोबाइल फोन भी मिला है.पुलिस ने शव को फंदे से उतरवा कर मौके से जांच पड़ताल शुरू की पुलिस ने पूछताछ के बाद मृतक के परिजनों को सूचना दी और शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
युवक की मौत की सूचना मिलते ही उसके घर में कोहराम मच गया मृतक विवाहित था उसकी मौत के बाद पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है.