पन्ना में पेड़ से टकराकर पलटी यात्री बसः पांच महिलाओं सहित एक दर्जन यात्री घायल, गुन्नोर से आ रही थी बस

पन्ना-सतना : नेशनल हाईवे 39 पर एक यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पांडेय बस सर्विस की यात्री बस (MP-35, P-0246) गुन्नौर से पन्ना आते समय काष्टागार के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई.

हादसे में पांच महिलाओं सहित करीब एक दर्जन यात्री घायल हुए.ककरहटी निवासी 40 वर्षीय संतोषी पाण्डेय को गंभीर चोटें आईं.वे अपनी बहू से मिलने छतरपुर जा रही थीं। उन्हें जिला अस्पताल पन्ना में भर्ती कराया गया है.अन्य यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं.

बस में सवार वनगांव की यात्री राजकुमारी बाई के अनुसार, चालक तेज गति से बस चला रहा था.उसने नियंत्रण खो दिया और बस पलट गई. स्थानीय लोगों और पुलिस ने तत्काल बचाव कार्य शुरू किया.सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

वीडियो हुआ वायरल

घटना के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बीच सड़क पर पलटी हुई यात्री बस को सीधा करने के लिए कोई क्रेन या भारी मशीन नहीं मंगाई गई, बल्कि कुछ लोग मिलकर अपने हाथों से ही इसे उठाने की कोशिश करते हैं.

वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि लगभग आधा दर्जन लोग मिलकर बस को धक्का दे रहे हैं ताकि उसे फिर से सीधा किया जा सके.इस दौरान वे लोग काफी जोश में हैं और लापरवाही से मजाक-मस्ती करते हुए ये जोखिम भरा काम कर रहे हैं। वे इस बात से पूरी तरह बेपरवाह दिखते हैं कि अगर बस पलट गई तो वे उसके नीचे दब सकते हैं.

जान जोखिम में डालने वाला व्यवहार इस घटना में सबसे खतरनाक बात लोगों का गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार है.बिना किसी सुरक्षा उपाय के, और केवल जोश में आकर, वे एक भारी-भरकम बस को उठाने का प्रयास कर रहे हैं। बस का वजन हजारों किलो होता है और उसे इस तरह उठाना बेहद जोखिम भरा है.

 

अगर बस उनके ऊपर पलट जाती, तो गंभीर चोट या जानलेवा दुर्घटना भी हो सकती थी.यह वीडियो दिखाता है कि लोग जोखिम भरे कामों को भी मनोरंजन का हिस्सा बना रहे हैं, खासकर सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए.यह प्रवृत्ति बहुत खतरनाक है क्योंकि यह दूसरों को भी ऐसे ही लापरवाही भरे काम करने के लिए प्रेरित कर सकती है.

Advertisements
Advertisement