भिलाई में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार कार गड्ढे में गिरी, दो दोस्तों की मौत

दुर्ग जिले के भिलाई में देर रात हुए सड़क हादसे में दो युवकों की जान चली गई, जबकि एक घायल हो गया। तीन दोस्त कार से कवर्धा घूमने गए थे और लौटते समय हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि गाड़ी तेज रफ्तार में थी और चालक लहराकर चला रहा था। इसी दौरान लिटिया-बोरी मार्ग पर कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने गड्ढे में जा गिरी।

हादसे में आशीष चौधरी और ए. रविश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार चला रहा दीपक सिंह घायल हो गया। ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार चालक खतरनाक तरीके से गाड़ी चला रहा था और हादसे की आशंका पहले से ही नजर आ रही थी। पुलिस ने दीपक सिंह के खिलाफ लापरवाही से मौत, खतरनाक ड्राइविंग और शराब पीकर वाहन चलाने की धाराओं में मामला दर्ज किया है।

इस घटना के बाद मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया। स्थानीय लोग कह रहे हैं कि तेज रफ्तार और नशे की हालत में गाड़ी चलाना लगातार बढ़ते हादसों की वजह है। उन्होंने मांग की है कि पुलिस को ऐसे लापरवाह चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि अनमोल जिंदगियां सुरक्षित रह सकें।

Advertisements
Advertisement