मंदसौर जिले में शनिवार रात उस समय हड़कंप मच गया जब खानपुरा क्षेत्र स्थित भावसार धर्मशाला में गरबे की प्रैक्टिस कर रही एक युवती का सबके सामने अपहरण कर लिया गया। घटना के दौरान चार युवक और दो महिलाएं धर्मशाला पहुंचे और युवती को जबरन पकड़कर घसीटते हुए ले गए। विरोध करने पर वहां मौजूद महिलाओं और युवतियों को धक्का दिया गया। बताया जा रहा है कि एक आरोपी के हाथ में कट्टा भी था, जिससे लोगों में दहशत फैल गई।
इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आई और विभिन्न थानों की टीमें सक्रिय कर दी गईं। करीब दो से तीन घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने युवती को सुरक्षित छुड़ा लिया और मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस जांच में सामने आया है कि यह मामला प्रेम विवाह से जुड़ा हुआ है। युवती का विवाह उसकी इच्छा से हुआ था लेकिन परिजन इससे नाराज थे। आरोप है कि इसी वजह से उसे जबरन घर ले जाने की कोशिश की गई।
घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है, लेकिन पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में ले लिया है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। रविवार को पुलिस अधीक्षक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा करेंगे।
यह मामला नवरात्रि की तैयारियों के बीच गरबा प्रैक्टिस कर रही महिलाओं और युवतियों में दहशत का कारण बन गया है। स्थानीय लोग इसे सामाजिक वातावरण पर बुरा असर डालने वाली घटना बता रहे हैं और सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी करने की मांग कर रहे हैं।