GPM : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने गौरेला नगर व साथ ही मंहत बिसाहू दास उद्यानिकी महाविद्यालय की भी कार्यकारिणी घोषणा की जिसमें गौरेला नगर के अध्यक्ष के रूप में डॉ शैलेश यादव एवं नगर मंत्री पुनः रुपा सेन बनी और महंत बिसाहू दास उद्यानिकी महाविद्यालय इकाई अध्यक्ष साहिल यादव एवं मंत्री योगेश साहू बनाए गए.
इस कार्यकारिणी घोषणा में एबीवीपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शुभम पाठक ने कहा कि जहां जहां परिसर होगा वहाँ वहां विद्यार्थी परिषद का कार्य होगा और हर कार्य राष्ट्रहित में होगा शुभम पाठक ने सभी कार्यकर्ताओं से परिषद कार्य करने हेतु उन्हें शुभकामनाएं दीं.
इसी के साथ पेंड्रा नगर मंत्री श्रेयांश पांडेय ने दायित्ववान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि एबीवीपी का हर कार्यकर्ताओं हर परिस्थिति में छात्रों के हित के लिए समर्पित रहेता है और हर परिसर में अपने परिषद का ध्वज लहराता है एवं ज्ञान शील एकता के साथ छात्रों को राष्ट्रहित के लिए समर्पित करता है.
साथ ही श्रेयांश ने सभी दायित्ववान कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दीं इस कार्यकारिणी में गौरला नगर में सह मंत्री माधव शर्मा, विकास सोनकर, सुमन ग्वास को बनाया गया एवं महंत बिसाहूदास उद्यानिकी महाविद्यालय से उपाध्यक्ष किरण,चंद्र प्रकाश, श्रेया तिवारी और सह मंत्री दीपक प्रधान, कल्पना बघेल हरीश बंजारे एवं अन्य कार्यकर्ताओं को विभिन्न दायित्व दिया गया.