सोनभद्र : वाराणसी-शक्तिनगर राज्यमार्ग पर एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला. चोपन थाना क्षेत्र के पटवध के पास देर रात राखड़ से लदा एक तेज रफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया.इस भीषण हादसे में ड्राइवर घंटों तक केबिन में फंसा रहा, जिसे बचाने के लिए पुलिस और स्थानीय लोगों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
ट्रेलर वाहन संख्या यूपी 50 डीटी 8779 राखड़ लेकर सोनभद्र से जौनपुर जा रहा था.पटवध के पास अचानक ट्रेलर अनियंत्रित हो गया और सड़क पर पलट गया.हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे.उन्होंने देखा कि ट्रेलर का मोबिल और राखड़ सड़क पर बिखरा हुआ था और ड्राइवर अनिल कुमार केबिन में बुरी तरह फंसा हुआ था.
बचाव कार्य और राहत
हादसे की सूचना मिलते ही चोपन थाने की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची.पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बचाव अभियान शुरू किया.कई घंटों की मशक्कत के बाद, ड्राइवर अनिल को किसी तरह केबिन से बाहर निकाला गया.इस दौरान, खलासी राहुल कुमार को मामूली चोटें आईं.
घायल ड्राइवर को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) चोपन ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार दिया.उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए, उसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
पुलिस ने दी जानकारी
पुलिस के अनुसार, यह हादसा ड्राइवर अनिल की लापरवाही के कारण हुआ.हादसे के समय वाहन अनिल ही चला रहा था. पुलिस ने बताया कि इस घटना से कानून-व्यवस्था की कोई समस्या नहीं हुई है और यातायात भी सुचारु रूप से चल रहा है.वाहन मालिक आजमगढ़ का रहने वाला है, जिसे हादसे की सूचना दे.दी गई है.