सैफई: क्षेत्र के ककरारा गांव में दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता पर पति, सास और देवर समेत तीन ससुरालियों ने जानलेवा हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल विवाहिता को पुलिस ने सैफई आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में भर्ती कराया। पीड़िता के पिता की तहरीर पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
मैनपुरी जिले के थाना किशनी क्षेत्र के गांव पहाड़पुर निवासी रनवीर सिंह ने अपनी पुत्री नीतू का विवाह 20 अप्रैल 2024 को सैफई थाना क्षेत्र के ककरारा गांव निवासी अंशुल कुमार पुत्र मनोज कुमार के साथ किया था. विवाह में दस लाख रुपये नगद, पल्सर मोटरसाइकिल, सोने की जंजीर और अंगूठी, घरेलू सामान और दूध के लिए गाय तक दहेज स्वरूप दी गई थी। बावजूद इसके, पति अंशुल और देवर नायशू उर्फ पंकज ने अतिरिक्त दहेज की मांग शुरू कर दी.
शादी के बाद से ही दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा था। गर्भवस्था के दौरान 29 मार्च 2025 को भी उसके साथ मारपीट हुई थी. उस समय स्वजनों की पंचायत में समझौता होने पर रिपोर्ट नहीं लिखवाई गई थी. लेकिन 18 सितंबर की शाम लगभग सात बजे फिर से जानलेवा हमला किया गया.
आरोप है कि पति अंशुल ने चाकू से हमला कर हाथ की नस काट दी, सास सुनीता ने बाल पकड़कर जमीन पर पटक दिया और देवर नायशू ने रायफल की बट से वार कर गंभीर चोटें पहुंचाईं. घटना के समय मौके पर मौजूद भाभी रुचि ने बचाने का प्रयास किया तो उसे कमरे में बंद कर दिया गया और उसका मोबाइल फोन भी छीन लिया गया.
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने विवाहिता को घायलावस्था में सैफई अस्पताल में भर्ती कराया. घटना के बाद आरोपी ससुरालजन फरार हो गए. थाना प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र राठी ने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर पर पति, सास और देवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.