Jaunpur News: घर के नीचे बनाया तालाब, कर रहा था कछुआ पालन … ऐसे खुली स्मगलर की पोल

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में कछुआ तस्करी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. तस्करों ने घर के बेसमेंट को तालाब बनाकर उसमें कछुआ पालन करते थे. तस्कर जौनपुर से कछुओं को लेकर ट्रेन से पश्चिम बंगाल जाते थे. इसके लिए उन्हें 6000 रुपए मिलते थे. पुलिस ने अमेठी के दो तस्करों को खेतासराय रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने आरोपियों के पास से 60 कछुए भी बरामद किए हैं. इसके अलावा कछुआ पालन करने वाले को भी पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है.

दरअसल, वन्य जीवों की तस्करी के लिए ट्रेनें सबसे मुफीद हैं. तस्कर कछुओं को बैग में भर कर ट्रेनों से पश्चिम बंगाल जाते हैं. शनिवार को खेतासराय रेलवे स्टेशन के पास से जौनपुर पुलिस ने दो तस्करों के पास से 60 और उनकी निशानदेही पर बेसमेंट में कछुआ पालन करने वाले मकान मालिक के पास से 102 कछुओं और 13 बोरी कछुओं की खाल के साथ गिरफ्तार किया है. चार पिट्ठू बैग में भरकर दोनों तस्कर ट्रेन से 60 कछुओं को पश्चिम बंगाल ले जाने की फिराक में थे.

दो तस्कर गिरफ्तार

प्रतिबंधित वन्य जीव यानि कछुए की तस्करी की भनक लगते ही खेतासराय के प्रभारी निरीक्षक रामाश्रय रॉय ने पुलिस टीम को अलर्ट किया था. पुलिस ने खेतासराय स्टेशन की तरफ जा रहे दो संदिग्ध लोगों को रोककर उनकी तलाशी ली थी. उनके पास से चार बैग में 60 कछुए बरामद हुए. दोनों तस्कर पति पत्नी हैं, अमेठी जिले के रहने वाले हैं. आरोपी मोतीलाल और उसकी पत्नी ममता से पुलिस ने कड़ाई से जब पूंछताछ की तो उन्होंने जो बताया उसे सुनकर पुलिस हैरान रह गई.

बेसमेंट में किया गया कछुआ पालन

दोनों तस्करों ने बताया कि वह खेतासराय नगर पंचायत के वार्ड नं 7 के कासिमपुर मोहल्ले से कछुआ लेकर ट्रेन से पश्चिम बंगाल जाने वाले थे. इस तस्करी के लिए उन्हें 12 हजार रुपए मिलते थे. पुलिस ने तस्करों की निशानदेही पर जब कासिमपुर मोहल्ला स्थित मुस्ताक के घर गई तो वहां बेसमेट में तालाब बना मिला. मकान मालिक मुस्ताक बेसमेंट में पानी भरकर उसमें कछुआ पालन कर रहा था. तस्कर उसी के यहां से कछुआ लेकर पश्चिम बंगाल ले जाते थे.

13 बोरी कछुओं की खाल बरामद

पुलिस ने बेसमेट से 13 बोरी कछुओं की खाल और 102 जिंदा कछुओं को बरामद किया. इसकी सूचना वन क्षेत्राधिकारी को दी गई. तस्करों के पास से मिलें 60 और बेसमेंट में मिले 102 यानि कुछ 162 कछुओं और 13 बोरी कछुओं की खाल को बरामद करते हुए पुलिस ने मकान मालिक मुस्ताक को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश

इस संबंध में शाहगंज के क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने कहा कि अमेठी जिले के रहने वाले दो अंतर्राज्यीय वन्य जीव तस्कर खेतासराय रेलवे स्टेशन के पास से कछुआ तस्करी करते पकड़े गए. पूछताछ में खेतासराय के कासिमपुर मोहल्ले में बेसमेंट में कछुआ पालन की जानकारी मिली. दोनों तस्करों और कछुआ पालन करने वाले आरोपी मुस्ताक को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से कुल 162 कछुए और 13 बोरी कछुओं की खाल बरामद हुई है. तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. वन क्षेत्राधिकारी को आवश्यक कार्रवाई हेतु सूचना दे दी गई है.

Advertisements
Advertisement