आरजेडी नेता संजय यादव को किए पोस्ट के बाद शुरू हुआ कलह थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोशल मीडिया पर तेजस्वी यादव की बहन रोहिणी आचार्य ट्रोल की जा रही है. वैसे तो रोहिणी ने संजय यादव वाला पोस्ट डिलीट कर दिया है, लेकिन इसी के साथ उन्होंंने अपने एक्स हैंडल को भी निजी कर लिया है. रविवार को उन्होंने अपने एक्स हैंडल से एक पोस्ट किया है. इसके जरिए उन्होंने अपने ट्रोलर्स और अन्य विरोधी लोगों को जवाब देने की कोशिश की है.
रोहिणी आचार्य ने रविवार दोपहर करीब 2 बजकर 48 मिनट पर एक पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा,मेरे संदर्भ में ट्रोलर्स, उद्दंडों और पार्टी हड़पने की कुत्सित मंशा रखने वालों के द्वारा फैलाये जा रहे तमाम अफवाह निराधार है. ये सब मेरी छवि को नुकसान पहुंचाने के मकसद से किए जा रहे दुष्प्रचार का हिस्सा हैं.
सरकार में किसी पद की कोई लालसा नहीं
रोहिणी ने आगे लिखा,मेरी कोई राजनीतिक महत्वाकांक्षा न कभी रही थी, न है और ना ही आगे रहेगी. न मुझे खुद विधानसभा का प्रत्याशी बनना है, ना ही किसी को विधानसभा का प्रत्याशी बनवाना है. न राज्यसभा की सदस्य्ता की मेरी कोई आकांक्षा है और न ही परिवार के किसी भी सदस्य से मेरी किसी भी प्रकार की प्रतिद्वंदिता है. इसके अलावा ना ही पार्टी या भविष्य में बनने वाली किसी भी सरकार में किसी पद की कोई लालसा है. मेरे लिए मेरा आत्मसम्मान, मेरे माता-पिता के प्रति सम्मान व समर्पण और मेरे परिवार की प्रतिष्ठा ही सर्वोपरि है.
रोहिणी ने सोशल मीडिया अकाउंट से हटाई फोटो
इससे पहले शनिवार को रोहिणी आचार्य ने अपने एक्स हैंडल को बदला है. उन्होंने तेजस्वी यादव समेत करीब 67 आरजेडी समेत अन्य नेताओं को अनफॉलो कर दिया है. इसके अलावा प्रोफाइल फोटो को भी बदल दिया है. अब प्रोफाइल फोटो में रोहिणी अकेले दिखाई दे रही हैं जबकि पहले उनके साथ लालू, राबड़ी और तेजस्वी यादव की फोटो लगी थी. ऐसे में माना जा रहा है कि संजय यादव की वजह से राष्ट्रीय जनता कलह चरम पर है.
पार्टी के आंतरिक कलह को किया उजागर
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के ऐलान से पहले रोहिणी आचार्य से जुड़ा हालिया विवाद एक्स पर की गई एक पोस्ट से शुरू हुआ। 18 सितंबर 2025 को रोहिणी आचार्य ने एक पोस्ट की थी, जो RJD के आंतरिक कलह को उजागर कर रहा था। यह पोस्ट मुख्य रूप से तेजस्वी यादव के करीबी राज्यसभा सांसद संजय यादव पर निशाना साधते हुए थे, जिन्हें रोहिणी ने ‘सबस्टैंडर्ड’ (निम्न स्तर का) व्यक्ति बताया था। हालांकि रोहिणी ने बाद में यह पोस्ट डिलीट कर दी थी, लेकिन इसके बाद पार्टी में बवाल मचा हुआ है.