भागलपुर एनएच-80 अब सड़क कम, जाम की विरासत ज्यादा लगने लगी है. यहां कहलगांव से घोघा के बीच हर दिन का नियमित जाम अब आम जनता के लिए नहीं, बल्कि नेताओं के लिए भी ट्रैफिक टेस्ट बन चुका है. एनएच-80 पर कहलगांव के भाजपा विधायक पवन कुमार यादव खुद पैदल चलते हुए देखे गए. इतना ही नहीं विधायक पवन कुमार यादव सड़क से जाम हटवाते भी दिखे.
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. एक युवक ने कैमरा ऑन करते हुए पैदल चलते विधायक जी से पूछा कि क्या बात है विधायक जी! आप भी जाम में फंस गए हैं क्या? इस पर विधायक जी ने झटपट सफाई दी कि नहीं-नहीं हम फंसे नहीं हैं, हम तो जाम हटवा रहे हैं! हम सुबह सात बजे अपने वाहन से पटना से कहलगांव आ रहे थे तो जाम हटाने में स्थानीय प्रशासन सक्रिय दिखा.
क्यों चढ़ गया विधायक का पारा?
सुबह से ही प्रशासन लगा हुआ है, लेकिन बात यहीं खत्म नहीं हुई वीडियो बनाने वाले युवक ने कैमरा घुमाया और विधायक जी के पीछे-पीछे वीडियो बनाता रहा. इस पर विधायक जी का पारा चढ़ गया और उन्होंने युवक से कहा, गलत न्यूज मत चलाओ. हम तो सुबह सात बजे से पटना से आए हैं… प्रशासन सक्रिय है! जो वीडियो वारयल है, उसमें विधायक ये भी कह रहे हैं कि लोग एक साइड से चलें.
विधायक ये भी कह रहे हैं कि लोग तीन-तीन लाइन में चलते हैं. सोच-समझ के आगे बढ़ें, तभी जाम नहीं लगेगा. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी विधायक पवन कुमार यादव इसी एनएच-80 स्थित त्रिमुहान के पास जाम में फंसे थे, तब वो एक बाइकर से लिफ्ट लेकर किसी तरह भागलपुर कोर्ट पहुंचे थे. उस समय उन्होंने एनएचएआई और संवेदक पर सीधा ठीकरा फोड़ा था.
पहले भी विधायक ने एनएच-80 पर पैदल यात्रा
विधायक ने कहा था कि कोई सुनता ही नहीं है. सबको कहते-कहते थक गया हूं. फिर वही कहानी. दरअसल, एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन भागलपुर में था. विधायक कहलगांव से चार पहिया वाहन से निकल चुके थे, लेकिन एनएच-80 की कसम कोई कैसे तोड़े! कहलगांव के पास जैसे ही महाजाम मिला, उनको गाड़ी छोड़नी पड़ी और पैदल यात्रा शुरू हो गई.
एनएच-80 अब नेताओं के लिए भी चुनौती बन चुका है. जाम सिर्फ आम आदमी की परेशानी नहीं रही. अब ये वीआईपीज को भी सड़क की हकीकत दिखा रहा है. अब देखना है कि जाम में नहीं फंसे हैं कहने वाले विधायक जी अगली बार सड़क पर चलेंगे या फिर सड़क निर्माण में गति के लिए कोई ठोस कदम भी उठाएंगे.