रीवा : भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) ने रविवार को एक अनूठे विरोध प्रदर्शन के जरिए भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा और त्योंथर विधायक सिद्धार्थ तिवारी के खिलाफ अपना गुस्सा ज़ाहिर किया.कार्यकर्ताओं ने शहर के कोठी कंपाउंड में स्थित भगवान शंकर मंदिर में दोनों नेताओं की तस्वीर रखकर सद्बुद्धि यज्ञ किया.
यह विरोध तब शुरू हुआ जब NSUI ज़िला अध्यक्ष पंकज उपाध्याय ने बताया कि सांसद जनार्दन मिश्रा और विधायक सिद्धार्थ तिवारी ने हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को ‘मौलाना’ कहकर संबोधित किया.इससे भी बढ़कर, सांसद ने दिग्विजय सिंह को ‘हुरने’ की धमकी तक दे डाली.
उपाध्याय ने इस शब्द के मायने समझाते हुए कहा, “हुरना का मतलब होता है पकड़कर मारपीट करना। यह भाषा न सिर्फ बेहद असंवेदनशील है, बल्कि पूरी तरह से असभ्य भी है.हम ऐसी अमर्यादित भाषा को कभी स्वीकार नहीं करेंगे.”
NSUI नेताओं ने इस टिप्पणी को सिर्फ दिग्विजय सिंह का ही नहीं, बल्कि उनके गुरु और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्वर्गीय पंडित श्रीनिवास तिवारी का भी अपमान बताया.उन्होंने कहा कि इन शब्दों से तिवारी परिवार की भावनाओं को ठेस पहुंची है और उनकी आत्मा को भी दुःख हुआ होगा.
युवाओं ने साफ़ ऐलान किया है कि जब तक नेताओं की ऐसी विवादित बयानबाजी पर लगाम नहीं लगती, तब तक उनका विरोध जारी रहेगा.उन्होंने कहा, “हम सड़क से लेकर मंदिर तक, हर जगह अपनी आवाज़ उठाएंगे ताकि भविष्य में कोई भी नेता ऐसी भाषा का इस्तेमाल करने से पहले सौ बार सोचे.”