मध्य प्रदेश : जबलपुर जिले के शहर में दिनदहाड़े एक सनसनीखेज वारदात ने को स्तब्ध कर दिया। बेखोफ बदमाशों ने सराफा कारोबारी अंकित सोनी को बरेला में झांसा देकर बुलाया, कट्टा अड़ाकर बंधक बना लिया और मारपीट की.इसके बाद वीडियो कॉल पर उसके पिता राजाराम सोनी को बेटे की कनपटी पर कट्टा ताने हुए दिखाया और धमकी दी कि जितना सोना है दे दो, वरना बेटे की हत्या कर देंगे.भयभीत पिता ने घर और दुकान से करीब 76 ग्राम सोना सौंप दिया, जिसके बाद आरोपी भरी बाजार से फरार हो गए.
सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस सक्रिय हो गई और मोबाइल लोकेशन के आधार पर बरेला पहुंची.वहां से अंकित को घायल अवस्था में दस्तयाब कर जिला अस्पताल भर्ती कराया गया.उसकी शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अंकित ने पुलिस को बताया कि 18 सितम्बर की दोपहर दो युवक और एक युवती उसकी दुकान पर पहुंचे थे.
युवकों ने कुछ सोना दिखाते हुए कहा कि इसे बेचना है.बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि बरेला में और सोना रखा है, जिसे वे बेचना चाहते हैं.अंकित उनके बहकावे में आकर अपनी बाइक से उनके साथ चल पड़ा.रास्ते में बिलहरी के पास युवती उतर गई, जबकि अंकित दोनों युवकों के साथ बरेला पहुंचा। वहां पहुंचते ही बदमाशों ने उसे बंधक बना लिया, कट्टा अड़ाकर मारपीट की और उसके पिता से वीडियो कॉल पर बातचीत कराई.
दिनदहाड़े दुकान से सोना लेकर फरार-
पुलिस की जांच में सामने आया कि अंकित को बरेला में बंधक बनाने के बाद दो बदमाश सराफा क्षेत्र में उसके घर और दुकान पहुंचे.उन्होंने पिता को धमकाते हुए बताया कि उनका बेटा उनके कब्जे में है.वीडियो कॉल में बेटे की कनपटी पर कट्टा देख राजाराम सोनी घबरा गए और सोना दे दिया.सोना लेकर आरोपी दिनदहाड़े भीड़भाड़ वाले इलाके से फरार हो गए.
पुलिस को मिली प्राथमिक जानकारी के अनुसार इस वारदात में चार से अधिक आरोपी शामिल हैं.सीसीटीवी फुटेज भी मिले हैं जिनमें बदमाशों के हुलिए स्पष्ट दिख रहे हैं.फुटेज और मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस संदिग्धों की पहचान कर धरपकड़ में जुटी है.

पुलिस की चुनौती-
सराफा कारोबारियों के साथ हुई इस संगठित वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.दिनदहाड़े हुई इस घटना ने व्यापारियों में दहशत फैला दी है.पुलिस का कहना है कि बदमाश जल्द गिरफ्तार होंगे और लूटे गए सोने की बरामदगी की जाएगी.

Advertisements