रीवा : भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा एक बार फिर अपने अजीबोगरीब और बेतुके बयानों के चलते सुर्ख़ियों में हैं.अपनी गतिविधियों से हमेशा चर्चा में रहने वाले जनार्दन मिश्रा ने इस बार रीवा के कुशाभाऊ ठाकरे जिला अस्पताल की तारीफ में कुछ ऐसा कह दिया है, जो वायरल हो गया है। उनके बयान ने न सिर्फ लोगों को हैरान कर दिया है, बल्कि चिकित्सा जगत में भी सवाल खड़े कर दिए हैं.
डिप्टी सीएम के सामने ही दे दिया यह बयान
यह बयान उन्होंने अस्पताल में नवनिर्मित भवन के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान दिया. रीवा के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल की मौजूदगी में सांसद ने कहा, “यह अस्पताल इतना आत्मनिर्भर है कि यहाँ नसबंदी के बाद भी दोबारा बच्चा पैदा करने की क्षमता है। इस तरह के संसाधन और डॉक्टर आपको पूरे देश में कहीं और नहीं मिलेंगे, केवल इसी रीवा के अस्पताल में ये चमत्कार उपलब्ध हैं.”
यह बयान उस समय आया जब 8 करोड़ 88 लाख की लागत से बनी ओपीडी सहित 13 करोड़ 65 लाख के चिकित्सालय विस्तार भवन का लोकार्पण किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ भी मौजूद था.
अपने भाषण में सांसद ने यह भी कहा कि अस्पतालों में मानव संसाधन की व्यवस्था करना बेहद मुश्किल होता है.उन्होंने कहा, “वार्ड बॉय, डायलिसिस की पर्याप्त व्यवस्था, बच्चा वार्ड की सभी सुविधाएँ और प्लास्टिक सर्जरी – ये सब यहाँ उपलब्ध हैं.लेकिन सबसे खास बात यही है कि नसबंदी के बाद भी दोबारा बच्चा पैदा करने की स्थिति बन जाए, तो इसके लिए जो संसाधन और डॉक्टर चाहिए, वो सिर्फ इसी अस्पताल में हैं.
”
यह पहला मौका नहीं है जब जनार्दन मिश्रा ने ऐसा बयान दिया हो.उनके बयान अक्सर हंसी-मजाक और आलोचना दोनों का कारण बनते हैं, लेकिन इस बार उनका यह दावा चिकित्सा विज्ञान के सिद्धांतों के विपरीत है और इसने कई लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है.