ब्यावर : आनन्दपुर कालुजिला पुलिस ने ट्रकों से सरिया चोरी के बड़े मामले का खुलासा करते हुए सात ट्रक चालकों को गिरफ्तार कर लिया.पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से करीब 17 टन 25 एम.एम. स्टील सरिया बरामद किया है.
यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक ब्यावर रतन सिंह (IPS) के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भूपेन्द्र शर्मा (RPS) एवं वृत्ताधिकारी जैतारण सतेन्द्र नेगी (RPS) के सुपरविजन में थानाधिकारी आनन्दपुर कालु विजयसिंह के नेतृत्व में की गई.
घटना विवरण
दिनांक 18 सितम्बर को अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड यूनिट बिलाड़ा के एडमिन हेड धीरेन्द्र सिंह ने रिपोर्ट दी थी कि ट्रेलर चालक रास्ते में ही सरिया उतारकर धोखाधड़ी कर रहे हैं, जिससे करीब 22 से 23 लाख रुपए का नुकसान हुआ.
प्रकरण दर्ज होने के बाद पुलिस ने तकनीकी विश्लेषण, टोल नाकों के सीसीटीवी फुटेज, धर्म कांटों के रिकॉर्ड और आसूचना संकलन के आधार पर विशेष टीम गठित कर जांच की। जांच में सामने आया कि चालक प्रत्येक ट्रेलर से 5 से 7 टन सरिया चोरी कर बेचते थे.
गहन पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद सात चालकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 17 टन स्टील सरिया बरामद किया गया.पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ व आगे की जांच जारी है.