रायपुर एक्सप्रेस-वे पर मिले 30 से ज्यादा कटे हुए ट्रॉली बैग, तस्करी की आशंका से हड़कंप

रायपुर में रविवार सुबह स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट जाने वाले एक्सप्रेस-वे पर लावारिस हालत में 30 से ज्यादा नए ट्रॉली बैग मिलने से सनसनी फैल गई। सभी बैग बिल्कुल नए बताए जा रहे हैं, लेकिन इन्हें ब्लेड से काटा गया था। इस वजह से घटना को लेकर तरह-तरह की आशंकाएं जताई जा रही हैं।

मामला माना थाना क्षेत्र का है। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में संदेह है कि इन बैगों का इस्तेमाल गांजा या अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी में किया गया हो सकता है। इसके अलावा नकदी के परिवहन से भी कनेक्शन होने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं किसी वारदात के बाद सबूत मिटाने के मकसद से इन बैगों को फेंका तो नहीं गया।

घटना की एक बड़ी चुनौती यह है कि जिस जगह बैग मिले हैं, वहां आसपास कोई सीसीटीवी कैमरा मौजूद नहीं है। ऐसे में आरोपियों की पहचान करना पुलिस के लिए मुश्किल साबित हो रहा है। हालांकि, पुलिस टीम एक्सप्रेस-वे से गुजरने वाले वाहनों के फुटेज खंगाल रही है, ताकि कुछ सुराग मिल सके।

गौरतलब है कि एक दिन पहले ही दुर्ग जिले से छह करोड़ रुपये नकदी बरामद की गई थी। इसके अलावा हाल ही में रायपुर पुलिस ने एक बड़े ड्रग्स तस्कर गिरोह का भी भंडाफोड़ किया था। लगातार हो रही इन घटनाओं से पुलिस की सतर्कता और बढ़ गई है।

स्थानीय लोग इस घटना को किसी बड़ी साजिश से जोड़कर देख रहे हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और बैगों की सच्चाई सामने आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि इसके पीछे कौन सा गिरोह सक्रिय है। फिलहाल कटे हुए बैगों के मिलने से रायपुर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है।

Advertisements
Advertisement