लखीमपुर खीरी: एक बाइक पर जा रहे थे चार लोग… कंटेनर की टक्कर से दंपती की मौत, पुत्र घायल

लखीमपुर खीरी: हाईवे पर उदयपुर के निकट एक दूध से भरे कंटेनर से बाइक में टक्कर लग गई. हादसे में बाइक पर सवार होकर जा रहे चार लोगों में दंपती की मौत हो गई. उनका चार वर्षीय पुत्र घायल हो गया, जबकि बाइक चला रहा दंपती का रिश्ते का दामाद हेलमेट पहने होने की वजह से बच गया। उसे मामूली रूप से चोटें आई हैं.

थाना क्षेत्र के ग्राम किशनपुर अजीत निवासी संतोष प्रजापति (40), उनकी पत्नी निशा (35) और चार वर्षीय पुत्र दिव्यांशु बाइक से अपने घर से मैगलगंज के निकट अपनी विवाहिता पुत्री के गांव जा रहे थे. बाइक संतोष का रिश्ते का दामाद संजय निवासी भटपुरा थाना सिंधौली शाहजहांपुर चला रहा था.

जेबीगंज बाइपास पर बाइक जैसे ही उदयपुर के पास पहुंची तो तेज गति से दूध ले जा रहे कंटेनर से उनकी बाइक में टक्कर लग गई। बाइक से गिरकर सभी लोग घायल हो गए। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़कर आए.

मौके पर सेवा का जुनून टीम के संजीत सनी अपने सहयोगियों के साथ पहुंचे. उनकी सूचना पर जेबीगंज पुलिस भी आ गई। प्रत्यक्षदर्शी संजीत ने बताया कि संतोष और उनकी पत्नी को घायलावस्था में सीएचसी पसगवां भेजा गया, जहां से डाॅक्टरों ने उन्हें शाहजहांपुर रेफर कर दिया. शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. चार वर्षीय बालक दिव्यांशु के पैरों में फ्रैक्चर हुआ है, वह भी शाहजहांपुर जिला अस्पताल में भर्ती है। मृतक दंपती का पोस्टमाॅर्टम भी शाहजहांपुर में कराया गया है.

संतोष के पांच बच्चे हैं, जिनमें सबसे बड़ी पुत्री की शादी हो चुकी है. अन्य बच्चे अभी छोटे हैं. दूध कंटेनर को ग्रामीणों ने दौड़कर पकड़ लिया, वह पुलिस के कब्जे में है.

Advertisements
Advertisement