मैहर की पुरानी बस्ती में बच्चों के खेलने को लेकर हुए विवाद: दोनों पक्षों ने मैहर थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट

मैहर की पुरानी बस्ती में बच्चों के खेलने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप लिया घटना में कई लोग घायल दोनों पक्षों ने मैहर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

वहीं घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. यह घटना शनिवार की रात की है. दक्षिण दरवाजा पुरानी बस्ती निवासी पल्लवी सिंह (33) ने अपनी शिकायत में बताया कि उनके पति बच्चों को घर जाने के लिए कह रहे थे. इसी दौरान पवन खटिक (पिता जौहर), प्रकाश खटिक (पिता नंदीलाल) और पवन खटिक (पिता विनोद) ने आकर गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी.

जब पल्लवी सिंह, हेमा सिंह, रानी सिंह और पड़ोसी गुड्डु खान बचाव के लिए आए, तो उनके साथ भी मारपीट की गई।महिलाओं समेत कई लोग घायल, सभी का अस्पताल में इलाज पल्लवी और हेमा सिंह को सिर और शरीर पर चोटें आई, वहीं प्रकाश खटिक ने रानी सिंह को मारा और पवन खटिक ने गुड्डु खान को भी मुक्के मारे. सभी घायलों को मैहर अस्पताल में इलाज के बाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई.

दूसरी ओर, पुरानी बस्ती निवासी पवन चिकवा (25) ने भी शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने आरोप लगाया कि उसी समय पुरुषोत्तम सिंह, शेरू खान और सैफ ने पुराने विवाद को लेकर गाली-गलौज और मारपीट की. पवन चिकवा के अनुसार, पुरुषोत्तम ने लोहे की रॉड से उनके सिर पर हमला किया. जिससे दाहिनी आंख के ऊपर चोट आई और खून बहने लगा। पवन चिकवा ने रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पल्लवी सिंह और शेरू की बहन समा ने प्रकाश चिकवा के साथ हाथ-मुक्का से मारपीट की। इसके अतिरिक्त, शेरू और सैफ पर पवन खटिक को डंडे से मारकर घायल करने का आरोप भी लगाया गया है.

दोनों पक्षों ने दर्ज कराई रिपोर्ट मैहर पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतों के आधार पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस अब इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है.

Advertisements
Advertisement