सीधी जिले के थाना मड़वास क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत अमहिया के ग्राम धनौर में 12 वर्षीय युवक की तलाब में डूबने से मौत हो गई। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार धनौर बस्ती में बने समिति बांध तालाब में नहाने गये युवक पवन कोल पिता सोनू कोल उम्र 12 वर्ष निवासी धनौर तालाब में नहाते वक्त गहरे पानी में चले जाने से डूबने से मौत हो गई.
मृतक पवन कोल दोपहर 2 बजे अपने घर से कुछ ही दूर पर बने तालाब पर नहाने के लिए अपने साथियों के साथ गया हुआ था गहरा पानी होने की वजह से डूबने से उसकी मौत हो गई। साथ में नहाने गए साथियों द्वारा मृतक पवन कोल के परिजनों को जानकारी दी जानकारी मिलने के पश्चात मृतक पवन कोल को परिजनों व ग्रामीणों द्वारा बचाने का प्रयास किया गया किंतु बचाया नहीं जा सका और उसकी मौत हो गई.
वहीं घटना के संबंध की जानकारी पुलिस थाना मड़वास प्रभारी भूपेश वैस को दी गई थाना प्रभारी द्वारा पुलिस टीम भेज कर घटनास्थल का जांच कर पंचनामा बनाकर मग्र कायम कर पोस्टमार्टम करा कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया.