राजस्थान: सागवाड़ा पुलिस ने नाकाबन्दी के दौरान अवैध बजरी परिवहन करते एक ट्रेलर किया जब्त

डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा थाना पुलिस द्वारा ऑपरेशन पृथ्वी के तहत अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गलियाकोट मोड़ पर अवैध बजरी परिवहन करते एक ओवरलोड ट्रेलर जब्त किया है.
वहीं, पुलिस ने मामले की सूचना खनिज विभाग को दी है. खनिज विभाग मामले में जुर्माने की कार्रवाई करेगा.
सागवाड़ा थानाधिकारी मदनलाल ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार द्वारा जिले भर में अवैध बजरी परिवहन की रोकथाम को लेकर ऑपरेशन पृथ्वी चलाया जा रहा है जिसके तहत थाना स्तर पर टीम का गठन कर टीम द्वारा गलियाकोट मोड पर नाकाबंदी की जा रही थी.
इस दौरान एक ट्रेलर चालक अवैध रूप से ओवरलोड बजरी भरकर लेकर आता हुआ नजर आया जिसे रुकवाकर चालक का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम विकास पुत्र लालजी ननोमा निवासी लिंबोड़ छोटी थाना सरोदा का होना बताया. पुलिस ने बजरी परिवहन के संबंध में कागजात के बारे में पूछा तो चालक कोई कागजात नहीं दिखा पाया, जिस पर पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर पुनर्वास कॉलोनी चौकी परिसर में खड़ा करवाया है.
वहीं, अग्रिम कार्रवाई को लेकर खनिज विभाग को सूचना दी गई है. खनिज विभाग मामले में जुर्माने की कार्रवाई करेगा.
Advertisements
Advertisement