फार्म हाउस में चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने वटनगर गुजरात से किया डिटेन, मौज-शौक व पार्टियां करने के लिए आरोपी करते थे चोरी

डूंगरपुर: जिले के रामसागड़ा थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के गामडी अहाडा रावल बस्ती में स्थित एक फार्म हाउस पर चोरी करने वाले आरोपी को वटरनगर गुजरात से डिटेन किया, इसके बाद पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो आरोपी ने अपने साथियों के साथ चोरी की वारदात करना स्वीकार किया, जिस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया माल बरामद कर लिया है.

रामसागड़ा थानाधिकारी गोपालनाथ ने बताया कि प्रार्थी डायालाल पुत्र रामजी नायक निवासी लोडवाडा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी जिसमें उसने बताया कि गामडी अहाड़ा रावल बस्ती में उसकी कृषि भूमि है जिस पर उसने एक डबल मंजिल का मकान बना रखा है जिसमें टीवी रिसीवर, तीन बड़े स्पीकर, गेंस की टंकी एवं खाना बनाने के बर्तन, एक बड़ा टेबल फैन आदि सामग्री थी जी दिनांक 16 सितंबर को अज्ञात बदमाश चुरा कर ले गए। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर जांच शुरू की.
जिला पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन शिकंजा के तहत रामसागड़ा थानाधिकारी द्वारा थाना स्तर पर विशेष टीम का गठन किया। टीम द्वारा अथक प्रयास एवं घटनास्थल के आसपास लोगों व मुखबिर से संपर्क कर नामजद आरोपी हीरा उर्फ हीरालाल पुत्र मनजी खराड़ी निवासी गामड़ी अहाड़ा को दिनांक 20 सितंबर को वटनगर गुजरात से डिटेन कर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की तो आरोपी बार-बार तथ्य बदलकर पुलिस को गुमराह करता रहा, इसके बाद पुलिस की सख्ती पर आरोपी ने दिनांक 16 सितंबर को रात्रि में अपने साथी ईश्वर पुत्र सोमा खराड़ी के साथ मिलकर डायालाल नायक के फार्म हाउस का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश कर एलइडी टीवी, तीन स्पीकर व एक रिसीवर, एक टेबल पंखा एवं एक गैस की टंकी चोरी कर ले जाना स्वीकार किया, जिस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी का माल बरामद कर लिया है.
थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी मौज शौक करने एवं पार्टियां करने के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. पुलिस आरोपी के अन्य साथियों की तलाश कर रही है.
Advertisements
Advertisement