मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र में शनिवार की शाम एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां खेत में मवेशी चराने गए चरवाहे की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई. इस घटना ने पूरे गांव को शोकाकुल कर दिया है. मृतक की पहचान रामचुआ निवासी 55 वर्षीय रामसुमेर गोंड के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार, शनिवार शाम करीब चार बजे अचानक मौसम ने करवट ली और क्षेत्र में आंधी-तूफान के साथ हल्की बारिश शुरू हो गई. इसी दौरान रामसुमेर गोंड गांव की गोशाला की गायों को चराने के लिए खेत पर गए हुए थे. मौसम बिगड़ने पर वे सुरक्षित रहने के लिए एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए। तभी शाम पांच बजे तेज गरज और चमक के साथ आकाशीय बिजली उसी पेड़ के पास गिरी. इसकी चपेट में आने से रामसुमेर गंभीर रूप से झुलस गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
घटना के समय पास में मौजूद ग्रामीण बैजनाथ साकेत ने हादसे की सूचना अन्य ग्रामीणों और परिजनों को दी। देखते ही देखते मौके पर भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। सूचना पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और आवश्यक कार्यवाही शुरू की। पुलिस ने पंचनामा तैयार कर मर्ग कायम किया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नईगढ़ी भेज दिया.
इस अचानक हुई प्राकृतिक दुर्घटना से पूरे रामचुआ और आसपास के गांवों में शोक का माहौल है. ग्रामीणों ने बताया कि रामसुमेर शांत स्वभाव के मेहनती व्यक्ति थे और अक्सर गांव की गोशाला की देखभाल में लगे रहते थे. उनकी असमय मौत से परिवार पर गहरा संकट छा गया है.